भारत में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही हानिया आमिर के लिए इंडियंस की दीवानगी भी कम नहीं है। हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि हानिया आमिर का भारत में डेब्यू होने वाला है। सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया का कोई प्रोजेक्ट भी आने वाला था। हालांकि, अब कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में डेब्यू तो दूर, अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम तक बैन कर दिया गया है।
इंस्टाग्राम बैन होने पर आया हानिया आमिर का रिएक्शन
अब इंडिया में अपना इंस्टाग्राम बैन होने की खबर सुनकर हानिया आमिर तिलमिला उठी हैं। एक तो अब वो अपने इंडियन फैंस से जुड़ नहीं पाएंगी, दूसरा हानिया आमिर को उन गुनाहों की सजा मिल रही है, जो उन्होंने नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादियों ने किया है। ऐसे में हानिया आमिर कभी पीएम मोदी से रिक्वेस्ट कर रही हैं, तो कभी उल्टा गुस्से में इंडिया को ही चैलेंज कर रही हैं।

Hania Aamir
हानिया आमिर ने भारत को किया चैलेंज?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अब अपना इंस्टाग्राम बैन होने पर X पर रिएक्शन दिया है, जो काफी वायरल हो गया है। ऐसा लग रहा है जैसे हानिया आमिर अब इंडिया को चुनौती दे रही हैं। उनका एक ट्वीट काफी चर्चा में आ गया है। इसमें हानिया ने कुछ ऐसा लिखा है, इसके बाद वो बड़ी मुसीबत में फंस सकती हैं। हानिया ने लिखा, ‘भारत ने मेरे इंस्टा पर बैन लगा दिया? अगली बार मेरा ट्विटर आजमाएं- मैं अभी भी यहां हूं, अनस्टॉपेबल!’

Hania Aamir
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी आर्मी पर एक्शन चाहती हैं Hania Aamir? इंडिया में इंस्टा बैन होने पर पीएम मोदी से की खास अपील
मोदी जी से हानिया ने किया सवाल
अब कहीं ऐसा ना हो कि हानिया की इस बात को मोदी जी सीरियसली ले लें और वाकई में उनका X अकाउंट भी इंस्टाग्राम की तरह बैन हो जाए। आपको बता दें, हानिया ने इसके अलावा अपने X से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा, ‘क्या मोदी जी कुछ भी… मतलब कुछ भी।’ अब हानिया के इन पोस्ट्स पर इंडिया और पाकिस्तान के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं।