Stuntman Raju: बीते दिन यानी सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री से आई एक दुखद खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। स्टंट आर्टिस्ट राजू के निधन की खबर हर किसी को हैरान और परेशान कर गई। सब जानते हैं कि राजू अपने काम में बेहद माहिर थे और उन्हें पता होता कि कौन-सा एक्शन या स्टंट किस तरह से करना है। हालांकि, बावजूद इसके बीते सोमवार को उनका निधन हो गया। इस बीच अब फिल्म के डायरेक्टर ने राजू के निधन पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर का इस पर क्या कहना है?
क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर?
फिल्म ‘वेट्टुवम’ के सेट पर शूटिंग के दौरान राजू हादसे का शिकार हो गए और उनकी जान चली गई। वहीं, अब फिल्म के डायरेक्टर पा.रणजीत ने अपने एक्स पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पा.रणजीत ने कहा कि नीलम प्रोडक्शंस की ओर से शोक संदेश… 13 जुलाई की सुबह हमने अपने बेहद होनहार स्टंट आर्टिस्ट और हमारे लंबे समय के साथी मोहन राज को तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में हमारी फिल्म “वेटुवम” के सेट पर खो दिया।
NEELAM PRODUCTIONS
CONDOLENCE NOTEOn the morning of 13th July, we lost unexpectedly a talented stunt artist and a long time colleague Mr. Mohan Raj on the sets of our film “Vettuvam” in Nagapattinam District of Tamizh Nadu. Our heart is broken for his wife, children, family and… pic.twitter.com/No81kpeLDl
---विज्ञापन---— pa.ranjith (@beemji) July 15, 2025
राजू के निधन पर जताया दुख
उन्होंने आगे लिखा कि हम उनके परिवार के लिए बेहद दुखी हैं। इस घटना ने हम सभी को सदमे में डाल दिया है। मोहन राज अन्ना को टीम और क्रू की ओर से बहुत सम्मान दिया जाता है। वो अपने काम में बहुत अनुभवी थे, लेकिन हमारी सारी तैयारियों और सावधानियों के बावजूद, हमने उन्हें खो दिया। इस बात ने हमे बहुत प्रभावित किया है। मोहन राज के निधन पर पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जो एक पति, पिता और शानदान स्टंटमैन थे और एक अच्छे इंसान भी थे।
केस भी हुआ दर्ज
बता दें कि स्टंटमैन के निधन के बाद फिल्म के निर्देशक पा. रणजीत, स्टंट डायरेक्टर दिलीप सुब्बारायन समेत तीन दूसरे लोगों पर लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 125 और 289 के तहत इस मामले को दर्ज किया है। गौर करें तो राजू की मौत के लाइव वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए और इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें- Saroja Devi की 5 साल पहले की इच्छा हुई पूरी, निधन के बाद डॉक्टर ने बताई एक्ट्रेस की ख्वाहिश