Udit Narayan Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड के लीजेंड्री सिंगर उदित नारायण को लाइव शो के दौरान परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। शो के दौरान वह एक फीमेल फैन को किस करते हुए नजर आए हैं। इस वीडियो को बॉलीवुड टाकीज ने एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में उदित नारायण को टिप टिप बरसा पानी गाते हुए सुना जा सकता है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। वहीं कुछ यूजर्स सिंगर को ट्रोल भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड टाकीज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिंगर उदित नारायण को लाइव शो में गाना गाते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर के पास कई लोग सेल्फी लेने के लिए आते हैं। इस दौरान एक फीमेल फैन स्टेज के पास आती है और उदित नारायण के साथ सेल्फी लेती है। उदित नारायण फीमेल फैन के पास आकर घुटने के बल बैठते हैं और सेल्फी लेने के बाद फैन को किस करते हैं।
#UditNarayan went from Icon to super lewd in just a minute!
A singer of his stature should be super conscious of his deeds in public. 😭
---विज्ञापन---I never post content like this but ye kya hi dekh liya aaj 😭😭
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) January 31, 2025
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘उदित नारायण एक मिनट में ही आइकॉन से सुपर अश्लील बन गए! उनके जैसे सिंगर को पब्लिक प्लेस पर अपने काम के प्रति सचेत रहना चाहिए। मैं कभी ऐसे पोस्ट शेयर नहीं करता हूं लेकिन आज ये क्या देख लिया..’ बता दें कि ये वायरल वीडियो कहां का है और इसमें दिख रही कथित घटना कब हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वीडियो का धुंधलापन इस बात को स्पष्ट नहीं करता है कि इसमें दिख रहा व्यक्ति असल में उदित नारायण हैं या नहीं। इस वीडियो की पुष्टि News24 नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: Baba Siddiqui को अनमोल बिश्नोई ने क्यों मरवाया? शूटर ने किया खुलासा
यूजर्स कर रहे सिंगर को ट्रोल
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उदित नारायण.. सच में? आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे बताओ कि ये AI है! क्या ये बुरा सपना है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने आखिरी वाली लड़की को छेड़छाड़ करने वाले की तरह होंठ पर किस किया। अन्य दूसरी लड़कियों को गाल पर किस किया।’
उदित नारायण का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि उदित नारायण बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, भोजपुरी, उड़िया, बंगाली और सिंधी समेत कई भाषाओं में गाना गाया है। उन्हें चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिए जा चुके हैं।