Popular Reality Show Trending on OTT: टीवी पर कई पॉपुलर रियलिटी शोज आते हैं, जिनका अपना फैनबेस होता है. टीवी पर आने वाले इन रियलिटी शोज का फैंस और दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शो के बारे में बता रहे हैं, जो अपने 19 सीजन पूरे कर चुका है. इतना ही नहीं बल्कि शो खत्म होने के बाद भी ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सा शो है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा ये रियलिटी शो
दरअसल, हम जिस शो की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीवी का पॉपुलर रियलिटी और सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ है. जी हां, कुछ ही दिन पहले बिग बॉस का 19वां सीजन खत्म हुआ है, लेकिन अभी भी ये शो ओटीटी पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. ओटीटी पर भाईजान के इस शो को दर्शक अभी भी खूब प्यार दे रहे हैं.
किस ओटीटी पर है मौजूद?
सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर मौजूद है. इतना ही नहीं बल्कि शो 5वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. ओटीटी पर दर्शक शो को बेहद पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि शो अभी भी पांचवें नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. इसके अलावा अगर शो की बात करें तो सलमान खान के शो के 19वें सीजन के विनर गौरव खन्ना रहे हैं.
शो की सक्सेस पार्टी
बिग बॉस 19 के घर में इस बार जबरदस्त मसाला देखने को मिला था. शो के टास्क औक ट्विस्ट दर्शकों को बेहद पसंद आए और लोगों ने इस शो को खूब प्यार दिया. इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में शो की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे. इस दौरान के कई वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनपर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Daisy Shah के घर की बगल वाली बिल्डिंग में लगी आग, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो










