---विज्ञापन---

ओटीटी

2025 की वो वेब-सीरीज, जो तीसरे नंबर पर कर रही ट्रेंड, सस्पेंस इतना कि हर एपिसोड ढीले करेगा दिमाग के पेंच

Trending Web-Series: इस वक्त ओटीटी पर एक ऐसी सीरीज मौजूद है, जिसमें कमाल का सस्पेंस भरा हुआ है. अगर आप भी वीकेंड पर कुछ ऐसा ही देखना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 3, 2026 16:26
Mrs Deshpande
Mrs Deshpande. image credit- social media

Trending Web-Series: ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. हालांकि, आज-कल हर कोई घर बैठे सस्पेंस और थ्रिल से भरा कंटेंट देखना पसंद करता है. अगर आप भी घर बैठे कुछ ऐसा खोज रहे हैं, जो आपके दिमाग के पेंच हिला दे, तो आज हम आपको एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बता रहे हैं. इस सीरीज के पहले सीजन के 6 एपिसोड रिलीज किए गए हैं, जो जबरदस्त सस्पेंस से भरे हुए हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यहां हम किस सीरीज की बात कर रहे हैं? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

माधुरी दीक्षित की वेब-सीरीज

दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की हालिया सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ है. इस सीरीज को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके पहले सीजन के 6 एपिसोड रिलीज किए गए हैं. इस सीरीज में माधुरी दीक्षित ने ‘मिसेज देशपांडे’ का किरदार निभाया है.

---विज्ञापन---

एक नया सवाल और सस्पेंस

‘मिसेज देशपांडे’ का हर एक एपिसोड एक नया सवाल और सस्पेंस बढ़ाता है. अगर आप एक बार सीरीज देखना शुरू करेंगे, तो इसे पूरा करके ही दम लेंगे, क्योंकि इसमें राज के पीछे राज खुलते नजर आते हैं. इस सीरीज के पहले एपिसोड में ‘टेक्स वन टू कैच वन’, दूसरे एपिसोड में ‘द सीक्रेट लेटर’, तीसरे एपिसोड में ‘ट्रूथ इन वूड्स’, चौथे एपिसोड में ‘अ किलर इज बोर्न’, पांचवें एपिसोड में ‘शिष्या’ और 6वें एपिसोड में ‘द फाइनल जजमेंट’ की कहानी देखने को मिलेगा.

क्या है सीरीज की कहानी?

माधुरी दीक्षित की इस सीरीज की कहानी की अगर बात करें तो इसमें आपको एक सीरियल किलर की स्टोरी देखने को मिलेगी. कैसे एक इंसान हर तरफ से धोखा खाता है और फिर कैसे वो सीरियल किलर बनता है? इसके अलावा सीरियल किलर एक लड़का है या फिर लड़की? इसके बारे में जानना भी बेहद इंटरेस्टिंग है.

---विज्ञापन---

तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही सीरीज

बता दें कि ‘मिसेज देशपांडे’ को आईएमडीबी पर 10 में से 6.2 की रेटिंग मिली है. इस सीरीज को जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है. खबर लिखे जाने तक ये जियोहॉटस्टार पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज को 19 दिसंबर 2025 को रिलीज किया गया है. वीकेंड पर सस्पेंस से भरा कुछ देखने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Haq देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, Shah Bano Case की असलियत दिखाएगी यामी गौतम की फिल्म

First published on: Jan 03, 2026 04:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.