---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Oscars 2025 Full Winners List: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscars 2025 Full Winners List: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2025 के ऑस्कर विनर्स के नाम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं इस लिस्ट के बारे में।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 3, 2025 08:18
Oscars 2025 Full Winners List
Oscars 2025 Full Winners List

Oscars 2025 Full Winners List: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने 2025 के ऑस्कर विजेताओं का ऐलान कर दिया है। फिल्म ‘फ्लो’ ने एनिमेटेड फीचर फिल्म श्रेणी में जीत हासिल की है। चलिए आपको बताते हैं 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के सभी विजेताओं की पूरी लिस्ट के बारे में। लॉस एंजेलिस में भारतीय समयानुसार 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ और इस मौके पर पूरी दुनिया की निगाहें इन अवॉर्ड्स पर थी।

किस-किसने जीता अवॉर्ड?

इस समारोह में फिल्म ‘फ्लो’ ने एनिमेटेड फीचर फिल्म केटेगरी में अवॉर्ड जीता, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक गर्व की बात है। फिल्म ने न सिर्फ ये पुरस्कार जीता, बल्कि साथ ही ये साबित किया कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली हुई है। इसके अलावा हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता किरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता, जो फिल्म ‘द रियल पेन’ में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण मिला।

---विज्ञापन---

किसे मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड?

बेस्ट पिक्चर: इस बार बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड ‘अनोरा’ को मिला, जो सीन बेकर द्वारा निर्देशित एक मास्टरपीस फिल्म है। ये फिल्म अपनी कहानी और अद्वितीय निर्देशन के लिए सराही गई।

बेस्ट डायरेक्टर: इस श्रेणी में सीन बेकर ने ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता। उनकी फिल्म ने अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए, जो उनके अद्भुत निर्देशन की गवाही देता है।

---विज्ञापन---

बेस्ट एक्टर: ‘सिंग सिंग’ फिल्म के लिए कोलमैन डोमिंगो को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कार्ला सोफिया गैस्कॉन को ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए मिला।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस: किरन कल्किन ने फिल्म ‘द रियल पेन’ में अपनी शानदार भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता। वहीं, जोई सल्डाना को ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: भारतीय फिल्म ‘फ्लो’ ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म केटेगरी में जीत हासिल की और ये साबित कर दिया कि भारतीय फिल्में वैश्विक स्तर पर शानदार योगदान दे सकती हैं। इस श्रेणी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद फिल्म ने ये अवॉर्ड जीता।

इसके अलावा दूसरे प्रमुख अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड ‘नो अदर लैंड’ को, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा’ को मिला। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड ‘एल माल’ (फिल्म- एमिलिया पेरेज) को मिला, जबकि बेस्ट एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस’ को मिला।

जियो हॉटस्टार पर हो रहा प्रसारित

इस बार के ऑस्कर ने ये भी साबित कर दिया कि वैश्विक सिनेमा में भारतीय फिल्में अपनी जगह बना रही हैं और आने वाले सालों में भारतीय सिनेमा का प्रभाव और भी मजबूत होगा। ये अवार्ड न सिर्फ सिनेमा प्रेमियों के लिए, बल्कि हर फिल्म निर्माता और कलाकार के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। समारोह को JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा सकता है, ताकि आप भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकें और देख सकें कि किसने जीते हैं ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 03, 2025 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें