---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Orry के खिलाफ दर्ज हुआ केस, माता वैष्णो देवी मंदिर में शराब पीकर जाने का आरोप

 Orry Booked By J-K Police: सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और पार्टी के लिए मशहूर ओरी अब नई मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल ओरी के खिलाफ माता वैष्णो देवी मंदिर में शराब पीकर जाने का आरोप लगा है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 17, 2025 11:01
Orry FIR
Orry FIR

 Orry Booked By J-K Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया स्टार ओरहन अवात्रमणि, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा सात और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने कटरा स्थित एक होटल में माता वैष्णो देवी के मंदिर के नजदीक शराब का सेवन किया। इन आरोपियों में एक रूसी नागरिक, अनास्तासिला अर्मासकिना भी शामिल हैं, जो ओरी और उनके दोस्तों के साथ कटरा आई थीं।

इस मामले को लेकर कटरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है, जिसमें ओरहन अवात्रमणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशी दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्मासकिना को धार्मिक भावनाओं को आहत करने और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में बुक किया गया है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

शराब सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में बताया कि आरोपियों को कटरा स्थित होटल के कोटेज सूट क्षेत्र में शराब पीते हुए पकड़ा गया, जबकि इस जगह शराब और मांसाहारी भोजन पर सख्त प्रतिबंध हैं। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद, एसएसपी रेसी परमवीर सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग करने वाली किसी भी गतिविधि पर रोक लगाने के लिए कहा।

एसएसपी रेसी ने कहा, ‘कटरा में स्थित सभी धार्मिक स्थल बहुत सम्मानजनक स्थान हैं और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जिसमें एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा शामिल हैं।

जांच का खुलासा और कार्रवाई

रेसी पुलिस ने आगे कहा कि सभी आरोपियों को नोटिस भेजे जाएंगे, जिसमें उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा। एसएसपी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की असंवैधानिक गतिविधि से निपटा जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले।’

इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा दोबारा बिल्कुल ना हो। ओरी और उनके दोस्तों ने अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पीआर स्टंट या सच में हुआ ब्रेकअप? अंकित-प्रियंका के अलग होने पर ये कैसी चर्चा?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 17, 2025 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें