Oppenheimer BO Collection Day 2: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) को 21 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था और फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी बायोपिक है।
वहीं, इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार ओपनिंग की है। इस बीच अब इस फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
Oppenheimer ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानादार कलेक्शन किया है। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने 17 करोड़ तक की अर्निंग की है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
फिल्म की कुल कमाई
इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 30 करोड़ के करीब जा पहुंची है। वहीं, अगर इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ से ओपनिंग की है।
जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी बायोग्राफी
बता दें कि ये फिल्म जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर बनी बायोग्राफी फिल्म है। उन्हें ‘परमाणु बम के जनक’ के तौर पर भी जाना जाता था। यह फिल्म ओपेनहाइमर के नेतृत्व में ‘ट्रिनिटी’ कोड नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी है, जिसमें परीक्षण से पहले और उसके बाद की घटनाओं को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है।
‘ओपेनहाइमर’
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के शहर नागासाकी पर अमेरिका ने छह और नौ अगस्त, 1945 को परमाणु से हमला किया था। इस हमले में कई लोगों को जान गंवानी पड़ गई थी। ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म में इसका हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है कि फासीवाद से लड़ने और लोगों की जान बचाने की एक इंसान की इच्छा, कैसे मानव जीवन के विनाश का सबसे बड़ा कारण बनी।