---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गलती से कैसे प्रेग्नेंट हुई गर्लफ्रेंड? JioHotstar पर 8 एपिसोड में देखें Oops Ab Kya?

JioHotstar Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर हम आपके लिए एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज लेकर आए हैं। इस वीकेंड आप घर बैठकर इसे एन्जॉय कर सकते हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 22, 2025 13:55
oops ab kya web series watch on jio hotstar shweta basu prasad javed jaffrey sonali kulkarni

JioHotstar Web Series: सिनेमाघरों से ओटीटी प्लेटफॉर्म तक ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें प्रेग्नेंसी को लेकर अलग-अलग कहानियां देखने को मिली हैं। आज हम आपके लिए 8 एपिसोड वाली एक मजेदार कहानी लेकर आए हैं, जिसमें एक बिना फिजिकल रिलेशनशिप बनाए ही प्रेग्नेंट हो जाती है। कहानी दिलचस्प मोड़ तब लेती है, जब उसे पता चलता है कि उसके होने वाले बच्चे का पिता उसका बॉस है। हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘ऊप्स! अब क्या?’ (Oops! Ab Kya?) है, जो जियो हॉटस्टार पर हाल ही में स्ट्रीम हुई है।

क्या है वेब सीरीज की कहानी?

वेब सीरीज ‘ऊप्स! अब क्या?’ की कहानी रूही (श्वेता बसु प्रसाद) नाम की लड़की की है, जो अपनी नानी से वादा करती है कि शादी से पहले वह किसी भी फिजिकल रिलेशनशिप में नहीं रहेगी। रूही का बॉयफ्रेंड ओमकार (अभय महाजन) तो है लेकिन वह भी अपनी गर्लफ्रेंड के वादे का सम्मान करता है। तीन साल तक अपने अरमानों को मन में दबाए बैठे ओमकार को एक दिन अचानक पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है।

---विज्ञापन---

बाद में पता चलता है कि रूही डॉक्टर के पास यूरिनरी इंफेक्शन की जांच कराने के लिए गई थी लेकिन डॉक्टर गलती से उसके यूट्रस में आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन स्पर्म इंजेक्ट कर देते हैं। रूही को बाद में पता चलता है कि वह अपने बॉस समर (आशिम गुलाटी) के बच्चे की मां बनने वाली है। यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है।

यह भी पढ़ें: New Release: थिएटर से ओटीटी तक रिलीज हुईं ये 5 फिल्में-सीरीज, वीकेंड पर करें एन्जाॅय

इस हॉलीवुड सीरीज की दिलाएगी याद

हो सकता है कि इस वेब सीरीज की कहानी सुनकर आपको किसी हॉलीवुड फिल्म की याद आए जाए। आपको बता दें कि ये सच होगा क्योंकि ‘ऊप्स! अब क्या?’ की कहानी अमेरिकी शो ‘जेन द वर्जिन’ से ली गई है। देबात्मा मंडल और प्रेम मिस्त्री ने मिलकर ‘ऊप्स! अब क्या?’ को बड़ी अच्छी तरह से पेश किया है।

वेब सीरीज की स्टारकास्ट

‘ऊप्स! अब क्या?’ में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी और अभय महाजन के अलावा जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता भी अहम भूमिका में हैं। अगर आप इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ अच्छा कॉन्टेंट ढूंढ रहे हैं, तो इस वेब सीरीज को देखना अच्छा विकल्प हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 22, 2025 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें