Shweta Singh Emotional Post: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 5 साल बीत चुके हैं लेकिन उनका परिवार और चाहने वाले आज भी उन्हें खोने के दुख से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। एक्टर की बहन श्वेता सिंह अक्सर ही अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर करती हैं। आज जब पूरा देश भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन को सेलिब्रेट कर रहा है, तो श्वेता भी अपने छोटे भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल हो रही हैं। इसका सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जहां उन्होंने दिल छू लेने वाली एक पोस्ट शेयर की है।
श्वेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट
श्वेता सिंह ने रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने दिवंगत भाई के साथ में बिताए हुए खूबसूरत पलों को फैंस के साथ में शेयर किया है। श्वेता ने पोस्ट के साथ में इमोशनल कैप्शन भी दिया और लिखा, ‘कभी कभी लगता हे कि जैसे तुम कहीं गए ही नहीं हो। तुम अभी भी यहीं हो। बस पर्दे के पीछे चुपचाप से देख रहे हो।’
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड के इन भाई-बहन में हो चुके मतभेद, पूरी दुनिया ने देखी कड़वाहट
भाई के लिए हुईं भावुक
श्वेता ने आगे लिखा, ‘अगले ही पल मुझे दर्द का एहसास होता है कि क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख सकूंगी? क्या तुम्हारी हंसी सिर्फ एक प्रतिध्वनि बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली याद, जिसे मैं समझ रही हूं? तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा और कच्चा है कि उसके आगे शब्द ही सिकुड़ जाते हैं। ये मेरे अंदर खामोशी में रहते हैं। इतना पवित्र है कि उसे जोर से नहीं कहा जा सकता है। इतना विशाल कि उसे समेटा नहीं जा सकता।’
फैंस भी हो रहे इमोशनल
सुशांत की बहन ने आगे लिखा, ‘मैं जानती हूं भाई कि हम फिर से मिलेंगे। उस पार, जहां कहानियों से परे, वक्त से परे, आत्माएं एक दूसरे को नाम से नहीं जानती लेकिन मौन से पहचान लेती हैं। अभी मैं यहीं हूं। अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं। ये कामना कर रही हूं कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति, रोशनी से लिपटे रहो। जब तक हम फिर नहीं मिलते, तब तक इंतजार है। मेरे खूब सारे प्यार के साथ गुड़िया दी। बता दें कि श्वेता सिंह का ये इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं।