OG Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की ‘ओजी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी ये फिल्म पवन कल्याण की ‘ओजी’ से पीछे है. चलिए ‘ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई के बारे में डिटेल में जानते हैं.
OG ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने पांचवें दिन 7.50 करोड़ की कमाई की. ओपनिंग डे से लेकर वीकेंड तक, पांचवें दिन की कमाई कम आंकी गई. फिल्म ने भारत में अब तक 147.70 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ‘ओजी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पवन कल्याण की फिल्म ने दुनियाभर में 227 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: OG BO Collection Day 3: पवन कल्याण की फिल्म ने तीसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, Mirai को चटाई धूल

Jolly LLb 3 की अब तक की कमाई
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. हालांकि अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. 11वें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 3 करोड़ की कमाई की है. भारत में इस फिल्म ने अब तक 93.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 135.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आंकड़ों के हिसाब से ‘जॉली एलएलबी 3’ पवन कल्याण की ‘ओजी’ से 91.5 करोड़ से पीछे है.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 ने तीसरे दिन भी मेकर्स को किया मालामाल, Nishaanchi-Ajey का निकला दम
मूवीज की कास्ट
पवन कल्याण की ‘ओजी’ की कास्ट को काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म में पवन कल्याण के साथ-साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. ओजी के एक्शन सीन्स की भी खूब तारीफ की जा रही है. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ की कास्ट में अक्षय के साथ-साथ अरशद वारसी, गजराज राव, सौरभ शुक्ला, राम कपूर और सीमा विश्वास मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.