Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फैन फॉलोइंग बहुत ही दमदार है। लेकिन कभी-कभी ज्यादा फैंस भी परेशानी का कारण बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिन सारा के साथ हुआ जो राउरकेला हॉकी स्टेडियम पहुंचीं। जैसे ही लोगों को पता चला की सैफ की नवाबजादी वहां आई हैं तो उन्होंने एक झलक पाने के लिए स्टेडियम का दरवाजा ही तोड़ दिया। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं सारा के फैंस को अब उनकी चिंता सता रही है कि वो कैसी हैं।
सारा को देखने के लिए मची भगदड़
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग का आखिरी दिन था। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी पहुंचीं और अपना डांस परफॉर्मेंस भी दिया। उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस की लाइन लग गई। स्टेडियम में जगह न होने पर मेन गेट बंद कर दिया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस आक्रोश में आ गए और उन्होंने दरवाजा ही तोड़ डाला।
Sara Ali Khan put on a perfect show and wowed fans ahead of the #HILFinal at Birsa Munda Hockey Stadium! 🤩#HeroHIL #HockeyKaJashn #HockeyIndiaLeague #HIL @TheHockeyIndia pic.twitter.com/6bagQEtBt5
— Hockey India League (@HockeyIndiaLeag) February 1, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘सोल्जर’ से लगाया दिल और विदेशी संग रचाई शादी, MMS पर विवाद, IPL की स्टार
कई लोग घायल
इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए, हालांकि अभी तक सही आंकड़े सामने नहीं आए हैं। लेकिन जो लोग जख्मी हुए हैं उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, लेकिन फैंस ने इसकी भी परवाह नहीं की।
Rourkela ka dher Sara Pyar for Sara Ali Khan pic.twitter.com/q955FfUjlE
— Rourkela Shines (@RourkelaShines) February 1, 2025
कैसी है सारा
जैसे ही सारा अली खान के फैंस को इस भगदड़ केस के बारे में पता चला तो वो चिंता में पड़ गए कि सारा कैसी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सारा एकदम ठीक हैं, उन्होंने इस समारोह में तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा गाने पर भी परफॉर्म किया। सारा की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिए, लेकिन उस चांद पर भगदड़ ने ग्रहण लगा दिया।
यह भी पढ़ें: कास्टिंग काउच पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, बोलीं- निर्देशक ने की गंदी डिमांड