If Pakistani Artists Can Also Return To India: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में दुनिया भर से कई कलाकार आते हैं। ब्रिटिश अभिनेत्री कटरीना कैफ से लेकर श्रीलंकाई मॉडल और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज तक कई आइकन रहे हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और आखिरकार भारत में बस गए। उन्हीं की तरह पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी भारत आईं और उनको पहचान मिली। लेकिन उरी हमले के बाद पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ भारत में हुए विदेश प्रदर्शन के कारण उनको अपने वतन लौटना पड़ा। अब जब पाकिस्तानी क्रिकेटर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंचे हैं, तो रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने सवाल किया कि क्या पाकिस्तानी कलाकार भी भारत लौट सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस Actor ने किया फिल्म इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा, हिंदी सेंसर बोर्ड पर लगाया सनसनीखेज आरोप
राहुल ढोलकिया ने उठाया सवाल
लगभग सात साल के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनने के लिए भारत पहुंची है। 27 सितंबर को टीम हैदराबाद पहुंची और वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखकर चिढ़े रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने सवाल किया कि क्या अब हम पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों को भारत में परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
पाकिस्तान लौटने पर मजबूर हुईं थीं माहिरा
एक्स (ट्विटर) पर निर्देशक ने लिखा, ‘अब जब पाकिस्तानी क्रिकेटर आधिकारिक तौर पर यहां हैं, तो क्या हम पाकिस्तानी अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों में अभिनय करने के लिए बुला सकते हैं? या वहां के संगीतकारों को प्रस्तुति देनी है?’ अपने ट्वीट में, निर्देशक ने उस समय का भी जिक्र किया जब उनके निर्देशन में बनी फिल्म रईस की अभिनेत्री माहिरा खान को अपनी फिल्म का प्रचार करने का मौका मिलने से पहले ही पाकिस्तान लौटने के लिए मजबूर कर दिया गया था।
उरी हमले के बाद हुआ था प्रदर्शन
पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने साल 2017 में शाहरुख खान के साथ एक्शन-रोमांस फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उरी हमले और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन के कारण भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसलिए माहिरा खान को वापस लौटना पड़ा। उसके बाद यह पहली बार है कि कोई पाकिस्तानी सेलिब्रिटी देश में आया है। चूंकि पाक क्रिकेट टीम यहां है, इसलिए निर्देशक यह भी चाहते हैं कि कलाकारों और अभिनेताओं को भारत में काम करने और प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए। बता दें कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच माहिरा खान के अलावा फवाद खान और अली जफर जैसे कलाकारों को भी घर लौटना पड़ा था।