बॉलीवुड में कई हॉरर फिल्में बनी हैं. इन मूवीज ने ऑडियंस को खूब डराया और कुछ ने तो अच्छी सीख भी दी. आज हम एक ऐसी हॉरर थ्रिलर फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें मां-बेटी की कहानी देखने को मिलेगी. इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे एक मां अपनी बेटी के लिए किस हद तक जा सकती है. इसकी कहानी में हर मोड़ पर नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. हम बात कर रहे हैं नुसरत भरूचा की ‘छोरी 2’ फिल्म की. मेकर्स ने इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया था और ये आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई थी. चलिए मूवी के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
नुसरत भरूचा की ‘छोरी 2’ का पहला पार्ट भी रिलीज हो चुका है. पहले पार्ट से ही दूसरे पार्ट की कहानी जुड़ी है. फिल्म की कहानी पहले पार्ट की घटनाओं के सात साल बाद शुरू होती है। साक्षी यानी नुसरत भरूचा अब अपनी 7 साल की बेटी ईशानी और अपने दोस्त इंस्पेक्टर समर के साथ रहती है। ईशानी को एक बीमारी होती है, जिसकी वजह से वो धूप में नहीं निकल सकती। साक्षी अपनी बेटी ईशानी को हमेशा धूप से बचाती है ताकि उसे तकलीफ ना हो.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की थ्रिलर मूवी, सिनेमाघरों में फेल लेकिन OTT पर छाई; कहानी बदल देगी दोस्ती का मतलब
बेटी को कैसे बचाती है एक मां?
फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन साक्षी के पति राजबीर के गांव लोग ईशानी का अपहरण कर लेते हैं। साक्षी और समर उसे बचाने के लिए उस शापित गांव में लौटते हैं, जहां अंधविश्वास की परंपराएं अभी भी चलती हैं। वहां उन्हें दासी मां नाम की रूप बदलने वाली महिला और गांव बुज़ुर्गों का सामना करना पड़ता है। जिनकी सोच लड़कियों को लेकर काफी छोटी होती है. साक्षी अपनी बेटी को बचाने के चक्कर में एक भूलभुलैया में खो जाती है, जहां लड़कियों को कैद रखा जाता है। इस बीच कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. साक्षी को अपनी बेटी ईशानी को बचाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि आखिर में साक्षी ईशानी को बचा लेती है, लेकिन खुद की बली दे देती है और एक राक्षस से लड़ते हुए कुएं में फंस जाती है.
यह भी पढ़ें: 2025 की टॉप साउथ मूवी, 2 घंटे 50 मिनट में एक्शन के साथ-साथ मिलेगा सस्पेंस; अब OTT पर दी दस्तक
फिल्म की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो नुसरत के साथ-साथ फिल्म में सोहा अली खान, हार्दिका शर्मा और गश्मीर महाजनी लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं फिल्म को विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म की कहानी एक सीख भी देती है कि कैसे लड़कियों को आज भी समाज की छोटी सोच का सामना करना पड़ता है.










