Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन एक-दूजे के हो गए हैं. नुपूर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है. सोशल मीडिया पर नुपूर और स्टेबिन की शादी की वीडियो काफी वायरल हो रही है. इसमें नुपूर व्हाइट गाउन पहने नजर आ रही हैं और स्टेबिन व्हाइट सूट पहने हैं. दोनों के सामने टेबल पर वेडिंग केक रखा है और हाथों में वाइन की बोतल है. बता दें हिंदू रीति-रिवाजों से भी नुपूर और स्टेबिन शादी करेंगे.
कृति सेनन ने लूटी लाइमलाइट
कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने आज यानी 11 जनवरी को स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नुपूर और स्टेबिन के साथ-साथ कृति सेनन भी नजर आ रही हैं. कृति अपनी बहन नुपूर की ब्राइड्समेड बनीं हैं और दूल्हा दुल्हन को चीयर करती नजर आ रही हैं. वहीं स्टेबिन वाइन की बोतल को ओपन करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कभी IAS बनना चाहती थी आमिर खान की ये एक्ट्रेस, फिर बन गईं ‘कहानी घर घर की’; पहचाना कौन?
हिंदू रीति-रिवाजों से भी करेंगे शादी
व्हाइट गाउन में नुपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं. नुपूर के साथ-साथ उनकी फैमिली भी खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नुपूर और स्टेबिन आज ही शाम में हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करने वाले हैं. कपल ने एक-दूसरे के कल्चर को अपनाने के लिए हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी करने का फैसला किया है. वहीं नुपूर के फैंस उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अरे रोको-रोको, गाड़ी मोड़ो…’ वायरल मीम पर मनोज तिवारी ने तोड़ी चुप्पी; कपिल शर्मा शो में बताई सच्चाई
शादी के फंक्शन के वीडियोज वायरल
बता दें नुपूर और स्टेबिन के शादी के फंक्शन उदयपुर में हो रहे हैं. बीते दिन दोनों की संगीत सेरेमनी के वीडियोज सामने आए थे. इनमें से एक वीडियो में कृति सेनन भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर वरुण शर्मा के साथ डांस करती नजर आ रही थीं. वहीं दूसरी वीडियो में नुपूर और स्टेबिन साथ में ‘गल्लां गुड़ियां’ गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कृति सेनन और उनकी मम्मी ने भी नुपूर के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी.










