---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhaava नहीं ये फिल्म है 200 करोड़ कमाने वाली 2025 की पहली फिल्म! महज 50 करोड़ में हुई तैयार

This Movies Earns 200 Crores in 2025: क्या आप जानते हैं साल 2025 में कौन सी ऐसी फिल्म है जो छावा से भी पहले 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंची है? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 20, 2025 10:50
This Movies Earns 200 Crores in 2025
This Movies Earns 200 Crores in 2025

This Movies Earns 200 Crores in 2025: बॉक्स ऑफिस पर जहां एक तरफ विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का ही जलवा नजर आ रहा है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस में अब 200 करोड़ के आंकड़े को भी पार करने के बेहद करीब है।

इसी बीच आपको बता दें अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि विक्की की फिल्म इस साल की पहली ऐसी फिल्म होगी जो 200 के आंकड़े को पार करेगी तो आप गलत हैं। एक फिल्म ऐसी भी है जिसने पहले ही साल 2025 में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। आखिर किस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।

---विज्ञापन---

‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ ने किया कमाल

बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म सफलता के शिखर तक पहुंच जाएगी और कौन सी औंधे मुंह गिरेगी, ये कभी कोई पहले से ही नहीं बता सकता। कई बार बड़ी बजट वाली फिल्मों को भी दर्शक नकार देते हैं, जबकि कम बजट और बिना ज्यादा प्रमोशन वाली फिल्में चुपचाप रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर देती हैं। साल 2025 में जहां एक तरफ अब तक बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में वो कमाल नहीं कर पाई हैं वहीं एक तेलुगु फिल्म ऐसी भी रही जिसने सभी को चौंका दिया है। फिल्म का नाम है ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ जिसने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

---विज्ञापन---

वेंकटेश दग्गुबाती स्टारर ये फिल्म न सिर्फ एक अच्छी कॉमेडी ड्रामा है, बल्कि इसने गेम चेंजर और डाकू महाराज जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इतनी दीवानगी थी कि ये रिलीज के महज 12 दिनों में 250 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। फिल्म के कलेक्शन से ये साफ है कि इसने बाकियों को पीछे छोड़ दिया है।

कब रिलीज हुई फिल्म?

‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके बाद ही ये फिल्म जमकर हिट हो गई। इस फिल्म ने महज 12 दिनों में दुनियाभर में 260 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिया। ये फिल्म इस समय रीजनल सिनेमा की सबसे बड़ी ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है, जिसने पिछले कुछ हफ्तों में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है। फिल्म के कलेक्शन से निर्माता और दर्शक सभी हैरान हैं क्योंकि ये फिल्म दूसरी फिल्मों के मुकाबले छोटे बजट में बनाई गई थी।

फिल्म में कौन-कौन?

फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ का निर्देशन अनिल रविपुड़ी ने किया है और ये फिल्म लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बजट 80 करोड़ रुपये भी बताया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। फिल्म की कास्ट में वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, उपेन्द्र लिमये, वीके नरेश और साई कुमार जैसे बड़े कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। वेंकटेश दग्गुबाती की शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी बेहतरीन बना दिया है।

यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor के Naagin 7 में Priyanka Chahar Choudhary हैं या नहीं? एक्ट्रेस ने खुद बता दिया

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 20, 2025 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें