TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बॉलीवुड करियर से खुश नहीं थीं Noor Malabika Das? अभिनेत्री के परिवार ने बताई मौत की वजह

Noor Malabika Das Family Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस नूर मालबिका दास की मौत की वजह क्या थी? इसपर एक्ट्रेस के परिवार का बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

Noor Malabika Das Death.
Noor Malabika Das Family Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ 'द ट्रायल' और Ullu App की 'सिसकियां', 'चरमसुख' और 'तीखी मिर्ची' समेत कई वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नूर मालबिका दास (Noor Malabika Das) की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने मुंबई स्थित फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने 6 जून को एक्ट्रेस का डिकंपोज्ड शव बरामद किया और जांच में जुट गई। अब एक्ट्रेस की मौत पर उनके परिवार का बयान सामने आया है। नूर मालबिका दास के परिवार ने अपने बयान में कहा कि उनकी बेटी पिछले काफी समय से डिप्रेशन से पीड़ित थी। उसे अपनी सफलताओं से खुशी नहीं मिल रही थी। आज वो इस दुनिया में नहीं है। बता दें कि पुलिस ने जब नूर मालबिका के परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने एक्ट्रेस का शव लेने से मना कर दिया था। इसके बाद पुलिस को ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा था।

एक्ट्रेस के परिवार ने दिया बयान

एक्ट्रेस नूर मालबिका दास का परिवार मुंबई में रहता है। इस बीच बयान देते हुए एक्ट्रेस की आंटी आरती दास ने कहा कि 'नूर को एक्ट्रेस बनना था इसलिए उसने मुंबई आने का फैसला किया था। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। वो अभी तक स्ट्रगल कर रही थी।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती दास ने कहा, 'नूर मालबिका ने काफी काम किया लेकिन उसे अपनी अचीवमेंट्स से बिल्कुल खुशी नहीं थी। इसी वजह ने उसे मजबूर कर दिया और उसने तंग आकर सुसाइड कर ली।' यह भी पढ़ें: ‘चरमसुख’ एक्ट्रेस की 37 की उम्र में मौत, फ्लैट में लगाई थी फांसी, पुलिस को मिली सड़ी-गली लाश

बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं

नूर मालबिका के परिवार ने कहा कि 'हमारी बेटी डिप्रेशन में चल रही थी। उसके जाने का हमें काफी दुख है।' हालांकि परिवार ने ये बिल्कुल नहीं बताया कि उन्होंने एक्ट्रेस का शव लेने से क्यों मना कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूर मालबिका दास बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उन्होंने अब तक कई टीवी शोज में काम किया था। खबर ये भी है कि एक्ट्रेस ने मुंबई में एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को अपना लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस असम की रहने वाली थीं। उनके पिता एक हाई स्कूल में सहायक प्रिंसिपल हैं।

पुलिस आगे की जांच पड़ताल में लगी

गौरतलब है कि नूर मालबिका दास अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं। उनकी मौत कथित तौर पर फांसी बताई गई। एक्ट्रेस की मौत का पता तब चला था, जब उनके पड़ोसियों को उनके फ्लैट से दुर्गंध आने लगी थी। मौके पर सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने नूर मालबिका का शव उनके फ्लैट से बरामद किया था। इस दौरान पूरे घर की तलाशी में पुलिस को एक्ट्रेस का मोबाइल, कुछ दवाई और एक डायरी बरामद हुई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि नूर मालबिका दास ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस आगे की पड़ताल में लगी हुई है। यह भी पढ़ें: पलंग तोड़ से चरमसुख तक… जिसकी वेब सीरीज युवाओं में मशहूर, उस एक्ट्रेस की अचानक मौत पर उठे सवाल


Topics:

---विज्ञापन---