---विज्ञापन---

भोजपुरी इंडस्ट्री ने अश्लीलता कहां से सीखी? सुपरस्टार Nirahua का शॉकिंग खुलासा

Nirahua Talk About Bhojpuri industry Vulgarity: निरहुआ ने हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए बताया कि उसे अश्लील कह बदनाम करने की साजिश रची जाती है। साथ ही हिंदी सिनेमा पर निशाना साधा...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 12, 2024 11:59
Share :
Nirahua

Nirahua Talk About Bhojpuri industry Vulgarity: भोजपुरी फिल्मों को अश्लीलता के लिए जाना जाता है। ऐसा नहीं है कि सभी फिल्में ऐसी ही होती है, लेकिन अधिकतर तो ऐसी ही होती हैं, जिसकी वजह से अच्छी फिल्में भी वैसे ही उसी में शामिल हो जाती हैं जैसे गेहूं के साथ घुन पिस जाता है। वहीं सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) यानी दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पहले से शादीशुदा एक्टर का नाम अक्सर किसी न किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहता है। वहीं इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ उनके अफेयर के चर्चे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में निरहुआ ने भोजपुरी फिल्मों को अश्लील कहने पर सफाई दी और बताया कि वहां ये वाला कॉन्सेप्ट कहां से आया।

भोजपुरी को बदनाम करने की है साजिश

रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में निरहुआ आए थे। इस दौरान उनसे कई सारे सवाल पूछे गए जिनका एक्टर ने बड़ी ही बेबाकी से उत्तर दिया। उनसे भोजपुरी इंडस्ट्री और उनकी फिल्मों में अश्लीलता फैलाने के बारे में पूछा गया। पूछा कि भोजपुरी को 25 करोड़ लोग देखते हैं लेकिन आपकी फिल्मों में किया दिखता है, सइयां, चोली, खटिया, ब्लाउज। इस पर निरहुआ ने कहा कि इस मंच पर मैं बताता हूं कि ये बहुत बड़ी साजिश है भोजपुरी को बदनाम करने की कोशिश है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mia Khalifa के जैसी दिखने वाली लड़की कौन? जिसे देखते ही खुली रह गई आंखें

बड़े बजट की फिल्मों को टक्कर देती हैं भोजपुरी फिल्में

निरहुआ ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुन सभी हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में बनती हैं 1 करोड़ में। बाकी फिल्में बनती हैं 50 करोड़ और 100 करोड़ या उससे ज्यादा में। ऐसे में जब थिएटर पर बोला जाता है कि हमारी फिल्म लगाओ तो वो बोलते हैं कि नहीं निरहुआ की फिल्म लगी है हम नहीं लगाएंगे। ऐसे में उन्हें लगता है कि वो कौन सी फिल्म है निरहुआ की जिसकी वजह से बड़े सुपरस्टार की फिल्म नहीं लगी। ऐसे में कहीं न कहीं हमारी कम बजट की फिल्में भी बाकी बड़े बजट की फिल्मों को टक्कर देती हैं।

भोजपुरी ने अश्लीलता कहां से सीखी

निरहुआ ने डंके की चोट पर कहा कि हमारी फिल्मों ने अश्लीलता हिंदी फिल्मों से ही सीखी है। एक्टर ने ‘चोली के पीछे क्या है’ से लेकर ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’ जैसे गानों के उदाहरण दिए और बताया कि हिंदी सिनेमा तो भोजपुरी से बहुत पुराना है तो वहीं से हमने ये सीखा है। जब उनसे पूछा गया कि आपके गानों में होता है ‘पिया की मुठभेड़ रात 12 बजे’ जैसे गानों के बारे में पूछा तो निरहुआ ने फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सुबह से लेकर शाम तक, रात से लेकर सुबह तक’ जैसे गानों का उदाहरण दे ये साबित करने की कोशिश की कि भोजपुरी से भी ज्यादा अश्लील हिंदी सिनेमा है।

यह भी पढ़ें: Vikrant Massey के बाद ये एक्टर बने पिता, शादी के एक साल बाद ही बेटे का हुआ जन्म

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 12, 2024 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें