---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आम्रपाली दुबे को लकी चार्म मानते हैं निरहुआ, दी थी 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में, लोग समझ बैठे थे रियल हसबैंड-वाइफ

Nirahua Dinesh Lal Yadav Amrapali Dubey: भोजपुरी के स्टार एक्टर निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली दुबे को लेकर बात की है. उन्होंने उन्हें अपनी लकी चार्म बताया है. साथ ही बताया कि उन्होंने उनके साथ लगातार 15 हिट फिल्में दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 25, 2025 18:27
Nirahua, Nirahua Dinesh Lal Yadav, Nirahua Calls lucky to Amrapali Dubey
आम्रपाली दुबे को लकी चार्म मानते हैं निरहुआ

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी और आम्रपाली दुबे के लिंकअप की खबरें काफी रही हैं. दोनों स्टार्स ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. इस जोड़ी की केमिस्ट्री इतनी हिट हुई कि लोगों सच में एक्ट्रेस को उनकी पत्नी समझने लगे. हालांकि, दोनों ने कई बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है और इसे दोस्ती का नाम दिया है. ऐसे में अब एक बार फिर से अभिनेता ने उन्हें लेकर बात की और आम्रपाली को खुद के लिए लकी बताया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दरअसल, निरहुआ ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने काफी कुछ शेयर किया है. इस बातचीत में उनसे आम्रपाली के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया, ‘आप दोनों में मोहब्बत थी क्या?’ इस पर अभिनेता ने खुलकर जवाब दिया और कहा कि उन्हें लगता है कि जब साल 2014 में आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी में एंट्री की थी तो वो पूरे भोजपुरी दर्शकों के लिए ड्रीम गर्ल बन गई थीं. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि उनके लिए वह लकी गर्ल बन गईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘नगाड़ा संग ढोल’ से ‘ढोलिडा’ तक, संजय लीला भंसाली के इन गानों के बिना अधूरी है नवरात्रि की प्ले लिस्ट

निरहुआ बताते हैं कि उन्होंने आम्रपाली दुबे के साथ कम से कम 15 फिल्में दी, जो कि ब्लटकबस्टर रही थी. एक्टर कहते हैं कि आज वो साथ में फिल्म कर रहे हैं, जहां भी जा रहे हैं साथ जा रहे हैं. शूटिंग के दौरान धार्मिक स्थलों पर भी साथ घूम रहे हैं. भोजपुरी स्टार का मानना है कि इसकी वजह से ही मीडिया में चलने लगा कि उनका चक्कर चल रहा है. निरहुआ ने क्लियर किया कि उनकी पहले से ही शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं.

---विज्ञापन---

लिंकअप पर पत्नी के रिएक्शन पर बोले निरहुआ

इसके अलावा निरहुआ ने लिंकअप की खबरों पर पत्नी के रिएक्शन पर भी बात की. उनसे पूछा गया कि आम्रपाली के साथ नाम जुड़ने पर उनकी पत्नी या परिवार वालों का कैसा रिएक्शन होता है, क्या वाइफ को तकलीफ नहीं होती है? इस पर अभिनेता ने कहा कि शुरुआत में तकलीफ होती थी. लेकिन, आज वो नया नहीं है तो अब नहीं होती.

यह भी पढ़ें: Rise And Fall: धनश्री वर्मा ने सच में ली थी युजवेंद्र चहल से एलिमनी? पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे बुरा लगा…’

भोजपुरी स्टार बताते हैं कि इसकी शुरुआत साल 2003 से हुई. निरहुआ बताते हैं कि उन्होंने जिनके साथ एलबम गाए तब लोगों ने उन्हें मेरी वाइफ बता दिया. इसके बाद फिर कोई फिल्म किए तो उनके साथ जोड़ी हिट हुई फिर उनके साथ लोगों ने चक्कर चला दिया. निरहुआ कहते हैं कि अब उनके लिए ये भी सारी चीजें आम हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान से 8 साल छोटी हैं काजोल, 12 की उम्र में ‘भाईजान’ को कहा था ‘अंकल’

First published on: Sep 25, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.