---विज्ञापन---

Anil Kapoor संग डेब्यू, Madhuri Dixit की कहलाईं हमशक्ल, हादसे ने बदली जिंदगी

Nikki Aneja Terrible Accident Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अनिल कपूर संग किया डेब्यू, फिर उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी सारी लाइफ को पलटकर रख दिया।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 22, 2024 11:10
Share :
Nikki Aneja

Nikki Aneja Terrible Accident Story: आपने फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से किस्से सुने होंगे जिसमें एक्टर या एक्ट्रेस किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं वो भी रियल लाइफ में। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने मौत को करीब से देखा है। जी हां वो और कोई नहीं बल्कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) की एक्ट्रेस निक्की अनेजा (Nikki Aneja) हैं। एक्ट्रेस को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की हमशक्ल भी कहा जाता है, और कई बार तो उन्होंने माधुरी बन उनके ऑटोग्राफ पर साइन किए हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है। वहीं उन्होंने अपने साथ हुई उस घटना के बारे में भी खुलकर बात की जिसमें वो मरते-मरते बचीं।

शूट के दौरान हुआ था हादसा

निक्की ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में बताया कि वो टीवी शो घरवाली ऊपरवाली कर रही थीं। उसमें एक सीन करना था जिसमें गाड़ी के ड्राइवर को उन्हें फूलों की माला पहनानी थी। उस शूट के लिए वो पूरी तरह से तैयार थीं, लेकिन तभी उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी सारी लाइफ ही बदलकर रख दी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस हादसे में मरते-मरते बची थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में बवाल, बदले पर उतरे विवियन, अविनाश-बग्गा, दिग्विजय को चैलेंज

हिप्स की खाल निकली कान कट गया

एक्ट्रेस ने बताया कि उस सीन में कार को उनके पास आकर रुकना था, लेकिन वो तो उनके ऊपर ही चढ़ गई। उस हादसे में उनके हिप्स की खाल गाड़ी की चेसी में फंस गई और कान कट कर लटक गया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके सारे कपड़े फट गए और वो गाड़ी में इतनी बुरी तरह फंस गई की 7-8 लोगों ने गाड़ी को उठाकर हिलाया और फिर वो नीचे गिरीं। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने चेहरे को इंजर्ड होने से बचा लिया।

डेढ़ महीने अस्पताल में रहीं भर्ती

एक्ट्रेस ने बताया कि इस हादसे में उनका ब्लाउज पूरा फट गया और उनती बॉडी एक्सपोज हो रही थी। साथी एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी साड़ी के पल्लु से कवर किया और एंबुलेंस में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चला और पूरे डेढ़ महीने वो वहां भर्ती रहीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वहां उनसे मिलने शाहरुख खान भी आए।  इस हादसे को याद कर एक्ट्रेस इमोशनल भी हो गईं और रोने लगीं।

यह भी पढ़ें: Baazigar का पहला प्यार, पति एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में गए जेल, बहन फ्लॉप, पहचाना कौन?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 22, 2024 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें