Bollywood Actress Nigar Sultana: यूं तो फिल्म इंडस्ट्री ने बॉलीवुड से लेकर दर्शकों को कई खूबसूरत और एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस दी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया और अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई, लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी रहीं, जिन्होंने नाम और शोहरत को खूब कमाई, लेकिन अपने आखिरी दिनों में अकेली रहीं और परेशानियों से जूझते-जूझते दम तोड़ दिया। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी गिनती अपने दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।
उस दौर में हर कोई एक्ट्रेस की खूबसूरती का दीवाना हुआ करता था। इस एक्ट्रेस का नाम निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) है, जिन्होंने अपने लंबे करियर में करीबन 60 फिल्मों में काम किया, लेकिन अपनी जिद की वजह से वो अपने आखिरी दिनों में दाने-दाने को मोहताज हो गई थीं। एक्ट्रेस को अपने आखिरी दिनों में पेट भरने के लिए घर के सामान तक को बेचना पड़ा। बताया जाता है कि निगार सुल्ताना जितनी खूबसूरत थीं उतनी ही जिद्दी भी थीं।
यह भी पढ़ें: Amrapali Dubey को छोड़ इस एक्ट्रेस के प्यार में गिरे निरहुआ, देखें रोमांटिक गाने का धांसू VIDEO
बिना तलाक के एक्ट्रेस ने किए दो निकाह
1932 को हैदराबाद में जन्मी निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने बेहद कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1946 में आई फिल्म ‘रंगभूमि’ से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बेला’, ‘नाव’, ‘शिकायत’, ‘सुनहरे दिन’, ‘मिट्टी के खिलौने’ और ‘मिर्जा गालिब’ जैसी फिल्मों में काम किया। इतना ही एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर पहुंचने के बाद एक्टर एसएम यूसुफ़ से शादी कर लीं, लेकिन एक्ट्रेस का ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म के गाने दरबारी डांसर ‘बहार बेगम’ का किरदार निभाने के दौरान डायरेक्टर के आसिफ से प्यार कर बैठीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे निकाह लिया, जिनसे एक बेटी हीना हुई।
आखिरी दिनों में फर्नीचर बेच पाला पेट
इसी बीच एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा तूफ़ान आया, जिसने सब कुछ बर्बाद कर दिया। दरअसल, एक दिन उनको पता चला कि उनके पति आसिफ ने किसी और से शादी कर ली। निगार का दिल टूट गया, लेकिन अपनी जिद में एक्ट्रेस ने आसिफ को कोर्ट तक घसीटा और तलाक के बाद भी कानूनी लड़ाई लड़ती रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, निगार सुल्ताना अपने जीवन के आखिरी समय में आर्थिक तंगी से जूझी। उनके जीवन में ऐसी नौबत आ गई थी कि उनको अपना पेट पालने के लिए फर्नीचर तक बेचा पड़ा। बता दें कि साल 2000 को निगार सुल्ताना ने मुंबई में दुनिया को अलविदा कह दिया।