Netflix trending Web Series and Movies: नेटफ्लिक्स पर लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं. इस वीकेंड आप इन मजेदार सीरीज और मूवीज के साथ घर में ही रहकर फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये ट्रेंडिंग सीरीज और फिल्में बेस्ट चॉइस है. इनमें अजय देवगन की फिल्म से लेकर आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज तक शामिल है. तो चलिए जानते हैं नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं?
The Bads Of Bollywood
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज वीकेंड पर देखने के लिए परफेक्ट चॉइस है. इस सीरीज में बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट्स को हंसी मजाक में दिखाया गया है. वेब सीरीज में राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी, आन्या सिंह, साहेर बाम्बा, मोना सिंह, बॉबी देओल, गौतमी कपूर और मनोज पाहवा लीड रोल में हैं. इसके साथ ही सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स ने कैमियो किया है.
यह भी पढ़ें: 2 अक्टूबर आते ही याद आ जाती है ये 2 घंटे 43 मिनट की थ्रिलर फिल्म, हर मोड़ पर ट्विस्ट देख घूमेगा दिमाग!
Dhadak 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इसमें आपको लव स्टोरी के साथ-साथ क्राइम सीन्स भी देखने को मिलेंगे. शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत और तृप्ती के साथ-साथ सौरभ सचदेवा भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.
Alice in Borderland
ये थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर भारत में छाई हुई है. इसमें आपको एक्शन सीन्स के साथ-साथ थ्रिलर सीन्स देखने को मिलेंगे. वीकेंड पर घर में बैठकर बिंज वॉच करने के लिए ये सीरीज बेस्ट है. इसके अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. तीनों सीजन के एपिसोड्स को मिलाकर सीरीज के 22 एपिसोड्स हैं.
Son Of Sardaar 2
अजय देवगन की कॉमेडी मूवी को भी वीकेंड पर फैमिली के साथ घर पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं. इसमें अजय के साथ-साथ मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा और कुब्रा सैत मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आपको हर मोड़ पर हंसी का डोज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में छाई ये 5 लेटस्ट सीरीज, एक में तो खुलेंगे बॉलीवुड के राज
Mahavatar Narsimha
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन एनिमेटेड फिल्म सिनेमाघरों में छाने के बाद ओटीटी पर भी छाई हुई है. इसमें भगवान विष्णु के वराह और नरसिंह अवतार के बारे में दिखाया गया है. ये नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड कर रही है. वहीं ये फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है.