---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 5 फिल्में, थिएटर में फ्लॉप मूवी का OTT पर धमाल

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों कौन-कौन सी फिल्में धमाल मचा रही हैं, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं। इस लिस्ट में वो फिल्म भी है जो थिएटर में तो फ्लॉप साबित हुई लेकिन ओटीटी पर अब धमाका कर रही है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 9, 2025 13:28
Netflix top 5 Trending Movies
Netflix top 5 Trending Movies

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर शानदार कॉन्टेंट का तूफान आया है और इस बार फिल्मों की दुनिया में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। अलग-अलग जॉनर की फिल्में भारतीय दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही हैं, लेकिन इस रेस में एक फिल्म सबसे आगे निकलकर नंबर 1 की पोजिशन पर आ चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई ‘देवा’ की, जिसने बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ट्रेंडिंग चार्ट्स में पहला नंबर हासिल कर लिया है।

‘देवा’ ने ली सबसे ऊपर की उड़ान

एक्शन, थ्रिल और इमोशन का जबरदस्त मेल ‘देवा’ को दर्शकों की पहली पसंद बना चुका है। शानदार स्क्रिप्ट और दमदार परफॉर्मेंस के कारण इस फिल्म ने हर उम्र के दर्शकों को बांधकर रखा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी चर्चा है और फैंस इसके एक्शन सीन और डायलॉग्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस फिल्म की तेज रफ्तार कहानी ने इसे ट्रेंडिंग लिस्ट का किंग बना दिया है।

---विज्ञापन---

‘टेस्ट’ बनी दूसरा बड़ा नाम

‘देवा’ के बाद जिस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, वो है ‘टेस्ट’। ये फिल्म अपनी अनोखी कहानी और इमोशनल टच की वजह से काफी पसंद की जा रही है। खासकर युवा दर्शकों में ये फिल्म तेजी से पॉपुलर हो रही है। रियल लाइफ से जुड़ी भावनाओं और रिलेशनशिप्स को जिस तरह इसमें पेश किया गया है, उसने इसे हिट बना दिया है। ‘टेस्ट’ फिलहाल ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

---विज्ञापन---

हॉलीवुड का तड़का- ‘क्रेवेन द हंटर’

नेटफ्लिक्स के भारतीय दर्शकों के बीच हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज किसी से छुपा नहीं है और इसी क्रेज को और बढ़ाया है ‘क्रेवेन द हंटर’ ने। ये फिल्म सुपरहीरो शैली में है लेकिन इसका एंटी-हीरो कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब भा रहा है। इसके विजुअल इफेक्ट्स, बैकग्राउंड स्कोर और लीड एक्टर की पावरफुल परफॉर्मेंस ने इसे तीसरे नंबर की पोजीशन दिलाई है।

एनिमेशन और एक्शन का कॉम्बो- ‘ड्रैगन’

चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है ‘ड्रैगन’, जो एक शानदार एनीमेशन फिल्म है। बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी यह फिल्म बेहद आकर्षित कर रही है। इसमें न सिर्फ दमदार ग्राफिक्स हैं बल्कि दिल छू लेने वाली कहानी भी है। ‘ड्रैगन’ ने ये साबित कर दिया है कि एनिमेशन सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, हर उम्र के दर्शकों को लुभा सकता है।

‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ नंबर 5 पर कर रही ट्रेंड

इस हफ्ते की टॉप 5 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में पांचवां स्थान ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ ने हासिल किया है। ये फिल्म एक पुलिस अफसर की जिंदगी, उसके संघर्ष और उसकी बहादुरी की कहानी पर बेस्ड है। दर्शकों को इसमें थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण मिल रहा है।

फिलहाल तो ‘देवा’ ने नेटफ्लिक्स पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है, लेकिन इस रेस में बाकी फिल्में भी पीछे नहीं हैं। हर हफ्ते बदलते ट्रेंडिंग चार्ट्स में कौन किसे पछाड़ेगा, ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन इस समय ‘देवा’ पूरी तरह से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और इसका क्रेज कम होता नहीं दिख रहा।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस शो ने बनाया रिकॉर्ड, व्यूज के मामले में सभी को छोड़ा पीछे

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 09, 2025 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें