Netflix top 10 movie in india: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 14 से 20 जुलाई 2025 के बीच भारत में टॉप 10 मूवीज की लिस्ट सामने आई है। पिछले सप्ताह की लिस्ट में ज्यादा फेरबदल नहीं है। पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी नंबर एक पर आर माधवन और सना फातिमा शेख की रोमांटिक फिल्म Aap Jaisa Koi है। वहीं, कमल हासन की ठग लाइफ और अजय देवगण की Raid 2 भी इस बार भी टॉप 10 में जगह बचाने में कामयाब रही। जानें Netflix India में टॉप 10 ट्रेंड फिल्मों की लिस्ट और यह फिल्में ट्रेंड में क्यों?
टॉप पर Aap Jaisa Koi
Define Maddy 🤌#AapJaisaKoiOnNetflix pic.twitter.com/mzUfkXgK59
---विज्ञापन---— Netflix India (@NetflixIndia) July 14, 2025
नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 10 ट्रेंड फिल्मों में नंबर एक पर आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘आप जैसा कोई है। फिल्म में दो अलग-अलग उम्र के टीचर्स की लव स्टोरी दिखाई गई है। ढलती उम्र तक आर माधवन की शादी नहीं हो पाती तो वह मोबाइल ऐप का सहारा लेकर जिस लड़की से बात करता है, वह उसकी जिंदगी में एंट्री करती है, लेकिन सच्चाई खुलते ही फिल्म में कई मोड़ आते हैं, जिन्हें देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: Netflix Top Trending Movie: ‘आप जैसा कोई’ इन 5 कारण से हो रही ट्रेंड, 11 देशों में टॉप 10 में शामिल
टॉप 2 में Brick
नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस बार टॉप 2 में शामिल ये अमेरिकन रहस्य थ्रिलर मूवी आपको शुरुआत से आखिर तक बांधे रखेगी। पिछले सप्ताह इस फिल्म टॉप 4 में थी। इस मूवी में आपको सस्पेंस और थ्रिल भरपूर मिलेगा। मूवी को रियान जॉनसन ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें जोसेफ गॉर्डन-लेविट, नोरा जेहेटनर, नोआ फ्लेइस और नोआ सेगन लीड रोल में हैं।
टॉप 3 में पहुंचीं 8 Vasantalu
नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 3 में साउथ फिल्म 8 Vasantalu पिछले सप्ताह टॉप 7 में थी। पिता की मौत के बाद एक युवा महिला के लेखन और मार्शल आर्ट से जुड़ी कहानी है। इसमें महिला के प्यार और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की जर्नी दिखाई गई है। यह फिल्म भारत के साथ-साथ श्रीलंका में भी टॉप 10 में शामिल है। मूवी में अनानाथिका सानिलकुमार, हनु रेड्डी, रवि दुग्गिराला, कन्ना लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix top 10 movie in india: नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड हो रहीं यह 10 फिल्में, एक तो 26 देशों में नंबर वन
टॉप 4 में Raid 2
#Raid2 on Netflix 💥 HUGEEE 💥
🌟 4.9M views in 2nd Week. Total views after 2 Weeks: 10.5M 🔥
🌟 On 1st spot in Global Top 10 Non-English movies list.
🌟 On 1st spot in India.
🌟 No.1 movie in 3 countries. pic.twitter.com/vcpKzF0j9d
— 𝗙𝗶𝗹𝗺𝘆 𝗩𝗶𝗲𝘄 (@filmy_view) July 9, 2025
अजय देवगन की फिल्म Raid 2 नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 4 में ट्रेंड हो रही है। यह एक बॉलीवुड एक्शन-थ्रिलर सीक्वल है। अजय देवगन और रितेश देशमुख की लेटेस्ट मूवी में आपको थ्रिल और सस्पेंस दोनों देखने को मिलेगा। इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी। अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में ‘सन और सरदार 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘रेंजर’ और ‘धमाल 4’ शामिल हैं।
टॉप 5 में Thug Life
#ThugLife on Netflix.
🌟 2M views in 2nd Week. Total views after 2 Weeks: 4.4M
🌟 On 5th spot in Global Top 10 Non-English movies list.
🌟 On 2nd spot in India. pic.twitter.com/VEcvbFD0M3
— 𝗙𝗶𝗹𝗺𝘆 𝗩𝗶𝗲𝘄 (@filmy_view) July 16, 2025
कमल हासन की ये एक्शन ड्रामा फिल्म भी नेटफ्लिक्स इंडिया पर तीन स्थान गिरकर नंबर पांच पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह यह नंबर दो पर थी। फिल्म में कमल हासन एक गैंगस्टर के रोल में हैं, जिसमें वह जिस बच्चे को अडॉप्ट करते हैं, वहीं बड़ा होकर उनपर जानलेवा हमला करता है। वापसी कर कमल हासन बदला लेते हैं। इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। मूवी में कमल हासन के साथ-साथ सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी और अशोक सेल्वन लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म में एक-एक सीन मिस्ट्री से भरपूर, भूल जाएंगे पलकें झपकाना!
टॉप 6 में Kung Fu Panda 4
नेटफ्लिक्स इंडिया पर टॉप 6 में Kung Fu Panda 4 की पहली बार एंट्री हुई है। एक घंटे 34 मिनट की यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। भारत के साथ 3 अन्य देशों में यह खबर टॉप 10 में है। इन देशों में भारत के अलावा बंगलादेश, पाकिस्तान और मालद्वीव शामिल है।
टॉप 6-7 और टॉप 10 पर नए नाम
टॉप 6 में Kung Fu Panda 4 के अलावा टॉप 7 में साउथ फिल्म Detective Ujjwalan और टॉप 10 में सनी देओल की फिल्म जाट की एंट्री हुई है। पिछले सप्ताह यह तीनों नाम शामिल नहीं थे। इनकी जगह टॉप 5 में ट्रेंड हो रही फिल्म The Old Guard 2 इस सप्ताह बाहर हो गई। वहीं, टॉप 6 में ट्रेंड हो रही फिल्म Ziam 4 भी इस बार टॉप 10 में नहीं। अनुराग बासु की फिल्म Life in a … Metro भी बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें: Netflix से छूमंतर होने जा रहीं 5 फिल्में, लिस्ट में अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर मूवी भी शामिल
टॉप 8 पर KPop Demon Hunters
नेटफ्लिक्स इंडिया पर ये मूवी KPop Demon Huntersटॉप 10 से अपग्रेड होकर अब टॉप 8 में ट्रेंड हो रही है। 1 घंटे 40 मिनट की यह फिल्म पिछले 4 सप्ताह से टॉप 10 में शामिल है। 26 देशों में यह फिल्म नंबर वन पर बनी हुई है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब के-पॉप सुपरस्टार रूमी, मीरा और ज़ोई स्टेडियमों में दर्शकों को नहीं भर रहे होते तो वे अपने प्रशंसकों को अलौकिक खतरों से बचाने के लिए अपनी गुप्त शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे होते हैं।
टॉप 9 पर HIT: The Third Case
#Hit3 sofar on Netflix
6.9M views in 2 Weeks.
Top 6 Worldwide for Non-English movies list.
Top2 trending in India.
In Top 10 in 13 countries. pic.twitter.com/SDHmMZyb0Q— ℙ𝔸ℝ𝔸𝔻𝕀𝕊𝔼 🐦⬛ (@SanivaaramSurya) June 11, 2025
नेटफ्लिक्स इंडिया पर ये मूवी HIT: The Third Case टॉप 9 में ट्रेंड हो रही है। साउथ इंडियन थ्रिलर सीरीज की इस फिल्म को जबरदस्त सस्पेंस है। 2 घंटे 35 मिनट की इस फिल्म में पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार को सीरियर किलर को पकड़ने के लिए एक मिशन पर भेजा जाता है। पिछले सात सप्ताह से यह फिल्म टॉप 10 में शामिल है। इस सप्ताह दो देशों में टॉप 10 में शामिल है।
यह भी पढ़ें: Movie Explainer: अनजाने शख्स में कैसे लौटी ‘पति’ की फीलिंग, Netflix पर देखें The Heart Knows










