---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

20 करोड़ में बनी फिल्म ने बिना हीरो ही कमा डाले 100 करोड़, Netflix पर भी काटा बवाल

Netflix Movie Which Collected 100 Crores: क्या आप सोच सकते हैं कि कोई फिल्म बिना किसी हीरो के रिलीज हो और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर जाए। अगर नहीं तो हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 5, 2025 14:54
Netflix Movie Which Collected 100 Crores
Netflix Movie Which Collected 100 Crores

Netflix Movie Which Collected 100 Crores: बॉलीवुड में अक्सर ऐसी फिल्में बनती हैं, जो बड़े सितारों के दम पर लाखों-करोड़ों की कमाई करती हैं, लेकिन हाल ही में एक फिल्म ने बिना किसी मेन हीरो के अपने कम बजट के बावजूद तीन गुना मुनाफा कमाया है। ये फिल्म ‘आर्टिकल 370’ है, जो एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है और इसे दर्शकों ने भरपूर पसंद किया है। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये की कमाई की। ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है, जहां इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बिना हीरो के बनी फिल्म

‘आर्टिकल 370’ एक खास तरह की फिल्म है क्योंकि इसमें कोई पारंपरिक हीरो नहीं था। यामी गौतम, जो इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री थीं, उन्होंने अपने शानदार अभिनय के जरिए फिल्म की सफलता में बड़ा योगदान दिया। फिल्म कश्मीर के विशेष दर्जे, अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के मुद्दे पर आधारित है, जो एक संवेदनशील और गंभीर विषय है। फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि कई बड़ी शख्सियतों ने भी इस फिल्म की सराहना की थी।

---विज्ञापन---

इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास द्वारा किया गया थ  और यामी गौतम के साथ प्रियामणि, अरुण गोविल जैसे कलाकारों ने भी अपनी भूमिका निभाई। फिल्म ने अपने संवेदनशील विषय और प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को आकर्षित किया और ये साबित कर दिया कि एक अच्छी कहानी और बेहतरीन अभिनय ही किसी फिल्म की असली ताकत होते हैं, चाहे उसमें बड़े सितारे हों या न हों।

---विज्ञापन---

नेताओं से भी मिली तारीफ 

इस फिल्म को लेकर राजनीतिक स्तर पर भी काफी चर्चाएं हुईं। कई प्रमुख नेताओं ने फिल्म की सराहना की, जिनमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। राजनाथ सिंह ने इस फिल्म को कश्मीर के जटिल मुद्दे को सही तरीके से पेश करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ये फिल्म न सिर्फ कश्मीर की स्थिति, बल्कि महिलाओं की उन्नति पर भी रोशनी डालती है। इस तरह के जरूरी विषयों को लेकर फिल्म को मिली सराहना ये साबित करती है कि फिल्मी दुनिया में भी समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात की जा सकती है, जो आम तौर पर मुख्यधारा की फिल्मों में नजर नहीं आते।

कम बजट, ज्यादा मुनाफा

‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि इसका बजट काफी सीमित था। फिल्म की निर्माण लागत 20 करोड़ थी और इसने केवल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जगह बनाई है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर दो महीने बाद स्ट्रीम किया गया और वहां भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

इसकी सफलता से ये भी साबित होता है कि दर्शकों के पास अब सिर्फ बड़े सितारों या बड़े बजट की फिल्मों के बजाय, मजबूत कंटेंट और अच्छी कहानी वाली फिल्मों को देखने का विकल्प है। फिल्म का ये कलेक्शन और इसकी सफलता मेकर्स के लिए एक प्रेरणा बन सकती है, क्योंकि ये दिखाता है कि किस तरह से एक छोटे बजट में भी एक अच्छी फिल्म बनाकर कमाई की जा सकती है, बशर्ते उसकी कहानी और अभिनय दोनों में मजबूती हो।

यह भी पढें: ‘लोग कुछ भी कहते रहें…’, Rozlyn Khan के आरोपों पर Hina Khan ने फिर किया जवाबी हमला

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 05, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें