Stranger Things Season 5: अगर ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने की बात हो, तो बहुत से लोगों की पहली पसंद नेटफ्लिक्स होता है. नेटफ्लिक्स पर आने वाली हर सीरीज और फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिलता है और लोग उसे खबू प्यार देते हैं. अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर घर बैठे कुछ कमाल का देखने के लिए खोज रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी सीरीज का 5वां सीजन आने वाला है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये वेब सीरीज कौन-सी है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
450 से 550 करोड़ रुपये
दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स की एक सुपरहिट साइंस फिक्शन सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ है. इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं और अब इसका पांचवां सीजन आने के लिए तैयार है. इस सीरीज के पांचवें सीजन का बजट भी बेहद मोटा है. जानकारी की मानें तो सुनने में आया है कि इस सीरीज के पांचवें सीजन के हर एक एपिसोड को करीब 450 से 550 करोड़ रुपये (50-60 मिलियन डॉलर) में तैयार किया गया है.
90 से 120 मिनट
इस सीरीज के पांचवें सीजन की अगर बात करें तो इसके हर एक एपिसोड की लंबाई 90 से 120 मिनट है. पूरे सीजन में सिर्फ आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे. अगर इन आठ एपिसोड के टाइम को मिक्स कर दिया जाए, तो इस सीरीज के पांचवें सीजन का रनटाइम 11 घंटे से ज्यादा होने वाला है. वहीं, अगर इस सीरीज की रिलीज की बात करें तो इसकी रिलीज को तीन हिस्सों में बांटा गया है.
कब होगी रिलीज?
दरअसल, इस सीरीज के पहले चार एपिसोड को 26 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. इसके बाद अगले तीन एपिसोड 25 दिसंबर से स्ट्रीम किए जाएंगे. वहीं, सीरीज का फिनाले एपिसोड 31 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. कुल मिलाकर नवंबर से दिसंबर तक फैंस को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलेगा और फैंस एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें- 8 करोड़ में बनी 2 घंटे 30 मिनट की वो फिल्म, जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का, आपने देखी क्या?