बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। नेहा खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के संग शेयर करती रहती है। लोगों को भी नेहा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि, बीते कुछ टाइम से नेहा सुर्खियों में बनी हुई है। सिंगर का मेलबर्न कॉन्सर्ट भी लाइमलाइट में है। इस बीच अब नेहा ने पहली बार इस पर अपना रिएक्शन दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नेहा ने इस पर क्या कहा है? तो आइए जानते हैं…
नेहा ने शेयर की स्टोरी
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नेहा ने लिखा है कि सच्चाई का वेट करो, मुझे इतनी जल्दी जज करने के लिए आपको पछतावा होगा। साथ ही उन्होंने दुखी होने वाला इमोजी भी शेयर किया है। जैसे ही लोगों की नजर नेहा के इस पोस्ट पर गई, तो ये चर्चा में आ गया और अब सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है।

Neha Kakkar
मेलबर्न कॉन्सर्ट का वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि हाल ही में मेलबर्न में नेहा कक्कड़ का कॉन्सर्ट, जिसमें सिंगर टाइम पर नहीं पहुंची थी और तीन घंटे देरी से पहुंची थी। हालांकि, जब नेहा तीन घंटे बाद स्टेज पर आई, तो उन्होंने लोगों ने सॉरी बोला और इस दौरान को इमोशनल भी हो गई थी और रोने लगी थी। हालांकि, इस दौरान लोगों में गुस्सा साफ देखने को मिला था और उस वक्त कॉन्सर्ट में आए लोगों ने कहा था कि आप वापस चले जाओ।
टोनी कक्कड़ ने भी किया था रिएक्ट
इसके बाद सोशल मीडिया पर नेहा का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इसके बाद नेहा के भाई यानी टोनी कक्कड़ ने अपनी बहन को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में टोनी ने कहा था कि मान लें कि मैंने आपको अपने शहर बुलाया है और सारी चीजों की जिम्मेदारी मेरी है, होटल, कार, टिकट और एयरपोर्ट से पिकअप करने की, लेकिन जब आप वहां जाते हैं, तो आपको कुछ नहीं मिलता। इस सिचुएशन में आप किसे जिम्मेदार मानेगें?
यह भी पढ़ें- ‘इस तरह के पोज को…’, सलमान खान ने पहनी ‘भगवान राम’ की घड़ी, क्या बोले यूजर्स? कीमत भी करेगी हैरान