हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़ 3 घंटे लेट पहुंची थीं। इसके बाद सिंगर स्टेज पर ही रोने-धोने लगीं और उन्होंने अपने फैंस से माफी तक मांगी। हालांकि, फिर भी नेहा पर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। कॉन्सर्ट में ही लोगों ने नेहा कक्कड़ के वापस जाने के नारे लगाए और सोशल मीडिया पर भी उन्हें फटकार लगाई।
नेहा कक्कड़ ने लिखे क्रिप्टिक पोस्ट
अब इन सबके बीच नेहा कक्कड़ के भाई यानी सिंगर टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक नोट शेयर कर दिए हैं। टोनी कक्कड़ ने अब अपने पोस्ट में कुछ सवाल उठाए हैं। उनके पोस्ट अब फैंस का अटेंशन ग्रैब कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से टोनी ने एक के बाद एक 2 पोस्ट शेयर किए। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा है कि ‘एक सवाल है… किसी के लिए नहीं है… बस सवाल है… काल्पनिक रूप से।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कंट्रोवर्सी के बीच टोनी कक्कड़ ने पूछा कौन दोषी?
उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘मान लीजिए कि मैं आपको एक इवेंट के लिए अपने शहर में इन्वाइट करता हूं और सभी अरेंजमेंट्स की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- आपके होटल, कार, एयरपोर्ट से पिकअप और टिकटों की बुकिंग। अब, इमेजिन कीजिए कि आप वहां पहुंचते हैं और पता चलता है कि कुछ भी बुक नहीं किया गया है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्व नहीं और कोई टिकट नहीं है। ऐसी स्थिति में, दोषी कौन है?’
यह भी पढ़ें: क्या मनारा चोपड़ा के साथ चल रहा है एल्विश यादव का ‘चक्कर’? राव साहब ने तोड़ी चुप्पी
जनता से टोनी कक्कड़ ने किया सवाल
इसके बाद उन्होंने एक और क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है, जो आपका भी ध्यान खींचने में कामयाब हो जाएगा। टोनी कक्कड़ ने अगले पोस्ट में सवाल उठाते हुए लिखा, ‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?’ अब टोनी के पोस्ट देखने के बाद लोगों ने उन्हें और नेहा को सपोर्ट किया है। लोग उनसे सवाल भी कर रहे हैं कि ये पोस्ट किस बारे में है? तो वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अब खुलकर सिंगर्स के समर्थन में खड़े हो गए हैं।