---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘नाच मेरी नागिन’, सौंदर्या शर्मा-नीलकमल सिंह गाना वायरल, सनी लियोनी समेत इनके संग भी रोमांस कर चुके भोजपुरी स्टार

Neelkamal Singh Songs With Bollywood Actresses: भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का नया सॉन्ग 'नाच मेरी नागिन' वायरल हो रहा है. इसमें वह एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 29, 2025 15:36
Neelkamal Singh, Neelkamal Singh Soundarya Sharma Song Naach Meri Naagin
'नाच मेरी नागिन', सौंदर्या शर्मा-नीलकमल सिंह गाना वायरल

Neelkamal Singh Soundarya Sharma Gaana: भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपने किसी ना किसी सॉन्ग्स की वजह से अक्सर चर्चा में आ ही जाते हैं. ऐसे में अब भोजपुरी सिंगर अपने नए म्यूजिक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका गाना ‘नाच मेरी नागिन’ को रिलीज किया गया है, जिसमें वह एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के साथ पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन, ये कोई पहली बार नहीं है जब वह किसी बॉलीवुड बाला के साथ रोमांस कर रहे हैं. चलिए बताते हैं वह अब तक किसके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.

सौंदर्या शर्मा संग वायरल हुआ नीलकमल सिंह का गाना

नीलकमल सिंह और सौंदर्या शर्मा का गाना ‘नाच मेरी नागिन’ को हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे अभी तक करीब 4 मिलियन व्यूज महज एक दिन के भीतर ही मिल गया. उनका वीडियो रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है, जिसमें दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची और और खुद नीलकमल सिंह ने दिया है. इसे आवाज भी नीलकमल सिंह ने ही दिया है.

---विज्ञापन---

100 मिलियन के पार पहुंचा नीलकमल सिंह-सनी लियोनी का गाना

नीलकमल सिंह, सनी लियोनी के साथ भी काम कर चुके हैं, जिसे 100 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें सनी और नीलकमल सिंह के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इस गाने के बोल ‘लड़की दीवानी’ है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर जय कांग ने दिए हैं.

आकांक्षा पुरी संग नीलकमल सिंह ने किए तीन गाने

वहीं, नीलकमल सिंह ने आकांक्षा पुरी के साथ एक दो नहीं बल्कि तीन म्यूजिक वीडियोज में काम किया था, जिसे मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. इसमें एक गाने का टाइटल ‘लाइसेंसी’ तो दूसरे का टाइटल ‘कमरिया राउंड करेगा’ और तीसरे गाने का टाइटल ‘आग लगा दी’ है. उनके इन गानों को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. आकांक्षा संग उनकी केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 29, 2025 03:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.