1990s की एक्ट्रेस नीलम कोठारी अक्सर फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शॉकिंग खुलासा किया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने पोस्ट में एतिहाद एयरलाइन्स को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने एक हैरान करने वाली घटना के बारे में बताया है कि 9 घंटे इंतजार के बाद कोई सुविधा ना होने की वजह से वह फ्लाइट में ही बेहोश हो गईं. चलिए बताते हैं पूरा मामला.
नीलम कोठारी ने एयरलाइन्स पर निकाला गुस्सा
नीलम कोठारी ने अपने एक्स (ट्विटर अकाउंट) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और इसमें उन्होंने एतिहाद एयरलाइन्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एयरलाइन्स की लापरवाही पर निराशा भी जताई है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि टोरंटो से मुंबई की उनकी फ्लाइट में उनके साथ लापरवाही की गई.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: इस एक्ट्रेस के नाम रहा 2025, 6 फिल्मों से जमाई धाक, 5 फ्लॉप के बाद भी कहलाईं स्टार
फ्लाइट में ना तो खाना अच्छा था ना मेडिकल सुविधा- नीलम
नीलम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनकी फ्लाइट पहले से ही 9 घंटे लेट थी. इतनी देरी के बाद भी फ्लाइट का खाना खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके सह-यात्री ने उन्हें सीट तक पहुंचने में मदद की. नीलम कोठारी ने हैरानी जताते हुए आगे लिखा कि एयरलाइन्स स्टाफ की ओर से उनकी कोई हेल्प नहीं की गई.
नीलम कोठारी ने मांगा समाधान
नीलम ने आगे पोस्ट के जरिए बताया कि उनका हाल तक किसी स्टाफ की ओर से नहीं पूछा गया और ना ही मदद के लिए कोई आया. इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार कस्टमर केयर से संपर्क भी करने की कोशिश की लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला. अंत में उन्होंने एयरलाइन्स को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने इस मामले में तुरंत समाधान की मांग की है.
यह भी पढ़ें: 2 बड़े चेहरे, 400 करोड़ बजट, फिर भी 2025 की सबसे फिसड्डी बनी ये फिल्म, साउथ-बॉलीवुड का फॉर्मूला भी फ्लॉप
नीलम कोठारी की फिल्में
गौरतलब है कि अगर नीलम कोठारी की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ढेरों फिल्मों में काम किया है. इसमें ‘हत्या’,’खुदगर्ज’, ‘लव 86’, ‘दो कैदी’, ‘अफसाना प्यार का’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल हैं. वहीं गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है. नीलम ने अपने करियर में करीब 45 फिल्मों में ही काम किया है. फिलहाल नीलम अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए अपना करियर चमका रही हैं.










