Bombay HC On Nawazuddin Kids: बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पत्नी आलिया सिद्दीकी से अनबन के चलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया दोनों ही सुर्खियों में हैं।
इस बीच अब बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों से संबंधित मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लें।
पत्नी आलिया की कस्टडी में हैं बच्चे
बता दें कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अपने दो बच्चों (12 साल की बेटी और 7 साल का बेटा) की जगह के बारे में पता लगाने की मांग की थी। बताते चलें कि नवाज के दोनों बच्चे उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया की कस्टडी में हैं।
और पढ़िए –HCA Film Awards 2023: ऑस्कर से पहले RRR ने नई कामयाबी की हासिल, हॉलीवुड के अवॉर्ड शो में जमाई धाक
मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाएं
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जस्टिस ए एस गडकरी और पीडी नाइक की बेंच ने नवाज और पत्नी आलिया को अपने मुद्दों को हल करने के लिए एक-दूसरे से बात करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश में कहा है कि “एक दूसरे के साथ बात करें और पिता और बच्चों के बीच कम्यूनिकेशन और मुलाकात के अधिकारों को व्यवस्थित करें। अगर इस पर काम किया जा सकता है, तो अच्छा है…मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाएं…मुद्दों को सुलझाएं।”
अदालती कार्यवाही में नवाज के वकील प्रदीप ने दी जानकारी
इसके साथ ही अदालती कार्यवाही के दौरान नवाज के वकील प्रदीप थोराट ने भी जजों की बेंच को इन्फॉर्म किया कि नवाज को यही लग रहा था कि उनके बच्चे दुबई में हैं लेकिन उन्हें हाल ही में उनके स्कूल से एक मेल मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि उनके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।
आलिया सिद्दीकी के वकील से की पूछताछ
वहीं जब नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील से इस बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने क्लियर किया कि बच्चे अपनी मां के साथ हैं और वे उन्हें छोड़कर दुबई नहीं जाना चाहते। वकील ने कहा, “वे यहां अपनी एजुकेशन जारी रखना चाहते हैं।”
बच्चों की एजुकेशन के संबंध में क्या फैसला किया गया है, इसे लेकर कोर्ट ने जानकारी मांगी है
इसके बाद पीठ ने नवाज की अलग रह रही पत्नी आलिया से अगले हफ्ते तक बच्चों की एजुकेशन के संबंध में क्या फैसला किया गया है, इसे लेकर कोर्ट को इन्फॉर्म करने के लिए भी कहा है। साथ ही अदालत ने कहा है कि “हम केवल यह जानना चाहते हैं कि बच्चों की एजुकेशन डिस्टर्ब नहीं हो रही है, वह (सिद्दीकी) बच्चों के रहने की जगह और स्कूली शिक्षा को लेकर परेशान हैं।”
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें