---विज्ञापन---

Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी से पहले बोनी कपूर ने शेयर की एक्ट्रेस की ‘आखिरी फोटो’, लिखा इमोशनल नोट

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की बेहद फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी को आज भी कोई नहीं भूला है। फैंस के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी के निधन से बी-टाउन ही नहीं बल्कि पूरा देश शॉक्ड हो गया था। अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था। श्रीदेवी दुबई में बोनी कपूर, बेटी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 24, 2023 15:43
Share :
Sridevi Death Anniversary
Sridevi Death Anniversary

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की बेहद फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी को आज भी कोई नहीं भूला है। फैंस के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी के निधन से बी-टाउन ही नहीं बल्कि पूरा देश शॉक्ड हो गया था।

अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था। श्रीदेवी दुबई में बोनी कपूर, बेटी ख़ुशी कपूर और फैमिली के अन्य सदस्यों के साथ मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं।

बोनी कपूर को फिर से पत्नी की याद आई

अब श्रीदेवी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले बोनी कपूर को फिर से पत्नी की याद आई और उन्होंने अपनी पत्नी की ‘आखिरी तस्वीर’ पोस्ट करके श्रीदेवी को याद किया है। साथ ही इस फोटो में श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी में सजी-धजी नजर आ रही हैं।

और पढ़िए –Amarjeet Jaykar video: ‘दिल दे दिया है’ गाकर बिहार के अमरजीत ने जीता सोनू सूद का दिल, मिलने के लिए बुलाया मुंबई

इंस्टाग्राम पर बोनी ने शेयर की लास्ट फोटो

बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम कहानियों पर गुरुवार को एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में बोनी कपूर, श्रीदेवी, उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर, बोनी कपूर की बहन रीना कपूर और कपूर फैमिली के दूसरे सदस्य मोहित मारवाह की शादी में एक साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं।

फिल्ममेकर ने लिखा इमोशनल नोट

साथ ही फिल्ममेकर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “आखिरी तस्वीर …” ये कैप्शन दिल को छू लेने वाला है। थ्रो बैक फोटो में एक्ट्रेस श्रीदेवी ग्रीन और गोल्डन कलर के एथनिक आटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही है। साथ ही इस फोटो में श्रीदेवी के बगल में बोनी कपूर भी दिख रहे हैं।

और पढ़िए –Maanvi Gagroo ने कॉमेडियन कुमार वरुण से की शादी, शेयर की इंटीमेट वेडिंग की खास फोटोज

श्रीदेवी का एक सोलो पोट्रेट किया शेयर

बता दें कि बोनी कपूर ने दो दिन पहले भी श्रीदेवी का एक सोलो पोट्रेट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है कि “आप हमें 5 साल पहले छोड़ गए थे …… आपका प्यार और यादें हमें आगे बढ़ाती रहेंगी और हमेशा हमारे साथ रहेंगी …” उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी उनका एक और पोट्रेट शेयर किया और लिखा, “जो चला गया मुझे छोड़कर वो आजतक मेरे साथ है…”

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 23, 2023 05:01 PM
संबंधित खबरें