---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Navratri 2025: ‘माई के आरती उतारे’,नवरात्रि से पहले छाया पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत, मां की भक्ति में डूबे एक्टर

Bhojpuri Navratri Song 2025 Pawan Singh: शरद नवरात्रि 2025 (Sharad Navratri 2025) 22 सितंबर से शुरू होने वाली है. इससे पहले ही पवन सिंह का भोजपुरी भक्ति सॉन्ग 'माई के आरती उतारे' रिलीज होते ही छा गया है. देखिए वीडियो.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 16, 2025 18:56
Navratri 2025, Sharad Navratri 2025, Navratri Bhojpuri Song
पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत

Pawan Singh New Bhojpuri Song Maai ke Aarti utaare: शरद नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है. भोजपुरी में इसकी जबरदस्त धूम अभी से देखने के लिए मिल रही है. एक के बाद एक स्टार्स अपने भक्ति सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं, जिसके बाद से सारा माहौल भक्तिमय हो गया है. नवरात्रि से पहले ही भक्तगण के बीच पवन सिंह का नया देवी गीत चर्चा में आ गया है, जिसके बोल ‘माई के आरती उतारे’ (Maai ke Aarti utaare) हैं. भोजपुरी स्टार की आवाज में ये गाना छा गया है. इसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत ‘माई के आरती उतारे’ को आदिशक्ति भक्ति के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. ये गाना यूट्यूब पर आते ही पसंद किया जाने लगा है. लोग इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में देवी मां की जय जयकार लगा रहे हैं. देवी की भक्ति से भरा यह गीत दर्शकों के मन को मंत्रमुग्ध कर रहा है. ‘माई के आरती उतारे’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव है उन करोड़ों भक्तों के लिए जो नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं. पवन सिंह की भावपूर्ण आवाज और भक्ति में डूबी हुई अभिव्यक्ति इस गीत को और भी खास बना रही है.

---विज्ञापन---

देखिए पवन सिंह का भोजपुरी भक्ति गाना

पवन सिंह और चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है भोजपुरी गाना

आपको बता दें कि भोजपुरी सॉन्ग ‘माई के आरती उतारे’ को पवन सिंह के साथ ही चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि चांदनी अभिनेता की पत्नी बनी हैं और वह उनसे देवी मां की आरती करने के लिए अनुरोध करते हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. भोजपुरी एक्ट्रेस को भी दुल्हन की तरह सजा धजा देखा जा सकता है. वहीं, पवन भी ट्रेडिशनली काफी जंच रहे हैं. देवी मां को समर्पित इस भोजपुरी सॉन्ग को पवन सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है और उनका साथ सिंगर शिवानी सिंह ने दिया है. दोनों की आवाज में ये गाना काफी मधुर लग रहा है.

यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रहा बच्चा पहचानते हैं? टीवी पर अकबर बनकर खूब कमाया नाम, फिर एक ट्रेजेडी के बाद सबसे बना ली दूरियां

---विज्ञापन---

‘राइस एंड फॉल’ नजर आ रहे पवन सिंह

गौरतलब है कि पवन सिंह इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइस एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं. शो में वह काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. इसमें उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर ने इस शो को एकदम भोजपुरिया स्वैग वाला बना दिया है. इसमें उनके आगे सभी कंटेस्टेंट फीके लग रहे हैं. पवन ने शो में जाने से पहले ही अपने गानों की रिकॉर्डिंग कर ली थी, जिसे अब उनकी गैरमौजूदगी में भी रिलीज किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ना बड़ा चेहरा, ना ही बजट, 2025 की छोटे बजट वो फिल्में, जिनके आगे फीके पड़ गए बॉक्स ऑफिस के धुरंधर

First published on: Sep 16, 2025 06:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.