---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘नगाड़ा संग ढोल’ से ‘ढोलिडा’ तक, संजय लीला भंसाली के इन गानों के बिना अधूरी है नवरात्रि की प्ले लिस्ट

Navratri Songs: शरद नवरात्रि 2025 के मौके पर आपको संजय लीला भंसाली की फिल्मों के उन हिंदी गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. देखिए लिस्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 25, 2025 17:09
Navratri 2025, Navratri Songs, Navratri Hindi Songs
Navratri Hindi Songs

Navratri Hindi Songs: नवरात्रि 2025 की शुरुआत हो चुकी है. लोगों से लेकर सेलेब्स तक के बीच जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है. त्योहार कोई भी हो सिनेमा जगत में मेकर्स ने स्क्रीन पर शानदार तरीके से हर पर्व को दिखाया गया है. ऐसे में नवरात्रि के खास पलों को भी मेकर्स दिखाने में सफल रहे हैं. इसमें कई तो यादगार भी रहे हैं. ऐसे में आज आपको संजय लीला भंसाली के जादुई गानों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके जहन में बस जाएगा. इन गानों में भव्यता के साथ ही गरबा और डांडिया को भी शानदार तरीके से दिखाया गया है. देखिए लिस्ट…

ढोली तारो

1990s की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ तो आपको याद होगी. अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और सलमान खान स्टारर फिल्म आज भी लोगों के जहन में है. इसमें एक एवरग्रीन सॉन्ग ‘ढोली तारो’ रहा था, जो आज भी हिट है. गाने का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया था. ऐश्वर्या राय के शानदार मू्व्स देखने के लिए मिले थे. इसमें डांडिया खेलते हुए दिखाया गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार को था खाना बनाने का शौक, हिंदी सिनेमा के ये सदाबहार एक्टर कौन?

ढोलिडा

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट के शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया था. इसमें उन्होंने अपनी एक दमदार परफॉर्मेंस दी थी. फिल्म में गाना था, जिसका टाइटल ‘ढोलिडा’ है. इसके वीडियो में कलाकारों को शानदार जश्न मनाते हुए देखा गया था. ये गाना अगर आज बज जाए तो लोग झूमने पर मजबूर हो सकते हैं. ऐसे में इस नवरात्रि पर ये गाना आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

झूमे रे गोरी

इसके साथ ही आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का एक और गाना भी है, जिसे अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस गाने के बोल ‘झूमे रे गोरी’ है, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. गाने की धुन, डांस और सेट की भव्यता बहुत ही शानदार है.

यह भी पढ़ें: Rise And Fall: धनश्री वर्मा ने सच में ली थी युजवेंद्र चहल से एलिमनी? पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे बुरा लगा…’

नगाड़ा संग ढोल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह यादगार फिल्म ‘गोलियों की रासलीला: राम-लीला’ को जब रिलीज किया गया था तब इसकी काफी चर्चा रही थी. वही, इसमें एक से बढ़कर एक गाने भी देखने के लिए मिले थे. इसमें से गाना ‘नगाड़ा संग ढोल’ भी है, जिसे आप नवरात्रि के मौके पर अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

बहरहाल, अगर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान से 8 साल छोटी हैं काजोल, 12 की उम्र में ‘भाईजान’ को कहा था ‘अंकल’

First published on: Sep 25, 2025 05:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.