Nargis Fakhri: ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हाल ही में खूब सुर्खियों में छाई थीं। एक्ट्रेस की बहन आलिया फाखरी पर डबल मर्डर के आरोप लगे थे और वो जेल की सलाखों के पीछे चली गईं। इन सबके बीच एक्ट्रेस अपनी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी थीं। ऐसे में फैंस समझ नहीं पा रहे थे कि एक्ट्रेस अपनी बहन को लेकर कोई बयान क्यों नहीं दे रही हैं? हालांकि, बाद में उनके रिश्तों को लेकर शॉकिंग खुलासे हुए। वहीं, अब नरगिस फाखरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसने फैंस को टेंशन में डाल दिया है।
अस्पताल के बिस्तर पर दिखीं नरगिस फाखरी
अब सभी नरगिस फाखरी को लेकर फिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अब अस्पताल में नजर आ रही हैं और वहां से उनकी तस्वीर वायरल हो गई है। एक्ट्रेस को हॉस्पिटल के बेड पर देखा जा सकता है। उनके हाथ पर ड्रिप भी लगी हुई है। उन्हें इस हालत में देखकर फैंस भी घबरा गए हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर नरगिस फाखरी का ये हाल कैसे हो गया? एक्ट्रेस को क्या हुआ है? वो रिवील हो गया है।
ड्रिप के साथ एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल
दरअसल, ये तस्वीर खुद नरगिस फाखरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपडेट देते हुए लिखा है, ‘ये फोटो वाकई मजेदार लग रही है, लेकिन मैं वास्तव में वर्कआउट कर रही हूं और अपनी जांघों पर NAD+ IV ड्रिप और Emsculpt के साथ अपनी इंटरनल हेल्थ को दुरुस्त कर रही हूं!’ इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेड पर लेटी हुई हैं और स्माइल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के डिस्चार्ज होने के बाद पहला वीडियो वायरल, जख्मी हाथ के साथ दिखे छोटे नवाब
क्या है नरगिस के अस्पताल पहुंचने का कारण?
एक्ट्रेस के पोस्ट को देखकर फैंस को समझ आ जाएगा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं हुई है। वो एकदम ठीक हैं। बस अपनी इंटरनल हेल्थ को और बेहतर करने के लिए वो ये ट्रीटमेंट ले रही हैं। आपको बता दें, EMSCULPT एक ऐसा प्रोसेस है, जो सर्जरी के बिना बॉडी को लिफ्ट और टोन करती है। एक्ट्रेस को पहले अस्पताल के बिस्तर पर देखकर फैंस बुरी तरह डर गए थे। हालांकि, अब उनके अस्पताल जाने का कारण सामने आ गया है।