---विज्ञापन---

जब 20 साल छोटी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे Nana Patekar, ब्रेकअप के बाद खुलेआम बोले- ‘मुझे याद आती है…’

Nana Patekar: नाना पाटेकर की कॉन्ट्रोवर्सीज ही नहीं, बल्कि उनके लव अफेयर्स भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। नाना 20 साल छोटी एक्ट्रेस के इश्क में चूर थे और फिर उनका ब्रेकअप हो गया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 2, 2025 15:35
Share :
Nana Patekar
Nana Patekar File Photo

Nana Patekar: नाना पाटेकर की गिनती बॉलीवुड के कंट्रोवर्शियल एक्टर्स की लिस्ट में होती है। उन पर कई आरोप लग चुके हैं और विवादों से उनका नाता काफी गहरा है। कभी उन पर MeToo लगता है, तो कभी वो खुद से 20 साल छोटी लड़की संग इश्क लड़ाकर सुर्खियां बटोर लेते हैं। एक वक्त था जब उनके अफेयर के चर्चे पूरे बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देते थे। अब वो कौन-सी हसीना थी? जिसके साथ नाना पाटेकर उम्र का फासला भुलाकर उसके प्यार में कैद हो गए थे? चलिए जानते हैं।

कौन थीं नाना पाटेकर की 20 साल छोटी गर्लफ्रेंड?

दरअसल, नाना पाटेकर एक वक्त पर मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) पर दिल हार बैठे थे। साथ में फिल्मों में काम करते हुए नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला करीब आ गए थे। 90s में इन दोनों की लव स्टोरी के हर तरफ चर्चे थे। हालांकि, कुछ समय बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया और इनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया। दिल टूटने के बाद नाना पाटेकर का बुरा हाल था और वो इंटरव्यू के दौरान इमोशनल होते हुए भी नजर आए थे। वैसे तो नाना पाटेकर स्क्रीन पर गंभीर किरदार निभाते हुए नजर आते हैं, लेकिन दिल के आगे उनकी एक न चली।

---विज्ञापन---

ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस को बताया था ‘कस्तूरी हिरण’

मनीषा कोइराला की खूबसूरती को देखकर एक्टर का दिल ऐसा फिसला कि ब्रेकअप के बाद भी वो उन्हें भूला नहीं पा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की शूटिंग के दौरान इन दोनों का रिश्ता बना था। उस वक्त मनीषा कई सुपरहिट फिल्में दे रही थीं और अपनी खूबसूरती और टैलेंट से सभी के दिल जीत रही थीं। वहीं, नाना पाटेकर पहले से ही बॉलीवुड का बड़ा नाम थे। खुलकर तो इन्होंने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन इंडस्ट्री के कई लोगों ने इन्हें लेकर बयान दिए हैं। एक बार तो नाना पाटेकर ने मनीषा कोइराला को सरेआम ‘कस्तूरी हिरण’ तक कह दिया था।

यह भी पढ़ें: क्या Rajat Dalal की गर्लफ्रेंड का फेस रिवील? सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीर

ब्रेकअप के बाद गम में डूबे थे नाना पाटेकर

एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपनी एक्स मनीषा की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने बताया था कि मनीषा की फिल्म ‘ग्रहण’ उन्होंने देखी है और इसमें एक्ट्रेस शानदार दिखीं। नाना पाटेकर ने ये भी कहा था कि मनीषा में जन्मजात प्रतिभा है और वो सबसे संवेदनशील एक्ट्रेस हैं। वो किसी कस्तूरी हिरण की तरह हैं। नाना पाटेकर ने कहा था कि वो जब भी मनीषा को देखते हैं, तो वो अपने आंसुओं को नहीं रोक पाते। एक्टर ने इंटरव्यू में कहा था कि वो अब मनीषा के बारे में कुछ भी कहने का हक नहीं रखते। ब्रेकअप बहुत मुश्किल दौर होता है। नाना पाटेकर ने कहा था कि वो अपना दर्द बयां नहीं कर सकते और इस पर उन्होंने आगे बात करने से इंकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा था कि उन्हें मनीषा कोइराला की याद आती है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 02, 2025 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें