Bigg Boss 19: तीसरे हफ्ते ‘बिग बॉस सीजन 19’ में डबल एविक्शन हुआ है. नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर पहले ही एविक्शन में शो से आउट हो चुकी हैं. नगमा के बाहर होने से अवेज दरबार फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. अब नगमा ने भी इस एविक्शन पर अपना रिएक्शन दे दिया है. नगमा ने शो से आउट होने के बाद अब पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में नगमा ने अपने चाहने वालों से माफी मांगी है और साथ ही उनकी कम दिखने की वजह भी रिवील की है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Kunicka Sadanand को मिले 2 अंधभक्त, घर के खिलाफ होने का भी इन कंटेस्टेंट्स को नहीं डर
नगमा ने आउट होने के बाद लिखा पहला पोस्ट
नगमा मिराजकर ने अपने एविक्शन का इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अलग होने के गम में अवेज और नगमा आंसू बहाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इसे शेयर करते हुए नगमा मिराजकर ने लिखा, ‘के दिल अभी भरा नहीं. मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं इतनी जल्दी आउट हो जाऊंगी. अगर मैंने अपने फैंस को निराश किया है तो मैं उनसे माफी मांगती हूं…. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उसमें भी, मैंने अपने बारे में काफी कुछ जाना. ये ऐसे सबक हैं जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी. इस जर्नी का हिस्सा बनना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी अपॉर्चुनिटी थी और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं.’
यह भी पढ़ें: शादी, झगड़े और फिर आरोप लगाकर दिया तलाक; अब एक्स हसबैंड को ही डेट कर रही हैं टीवी की ये हसीना
सोशल मीडिया पर इमोशनल हुईं नगमा
नगमा मिराजकर ने आगे लिखा, ‘हर हंसी, हर आंसू, हर खामोशी और अंदर बनाई सभी यादें मेरे दिल में रहेंगी. मैं उस घर में रहने की फीलिंग को मिस करूंगी. जबकि मेरी जर्नी यहां खत्म होती है, मेरा दिल अभी भी उस घर के अंदर उन लोगों के साथ है, जिन्हें मैं प्यार और रिस्पेक्ट करती हूं. मैं अपने प्यार अवेज के लिए सपोर्ट करूंगी और इंतजार नहीं कर सकती उन्हें शाइन करते हुए देखने का, उस तरह से जिस तरह से मैं जानती हूं कि वो करेंगे. और उन कुछ लोगों को बड़ा शॉट आउट, जिन्होंने जर्नी को मेरे लिए स्पेशल बनाया है.’
फैंस को नगमा ने दिया मैसेज
नगमा ने आखिर में कहा है कि यहां सब कुछ खत्म नहीं होता, ये सिर्फ एक चैप्टर था जिसे वो हमेशा संजोकर रखेंगी. नगमा ने उन सभी को शुक्रिया कहा जिन्होंने उन्हें प्यार, ताकत और दुआएं भेजी. ये जर्नी नगमा की थी, लेकिन इसे लोगों ने अपना बना दिया. नगमा का कहना है कि उन्हें सभी एडिट्स देखने में मजा आ रहा है, वो उन्हें इमोशनल कर रहे हैं. वो आभारी हैं और हमेशा सीख रही हैं.