---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Munawar Faruqui The Society: 200 घंटे, 3 कैटागिरी कौन सी? जिसमें बटेंगे 25 कंटेस्टेंट

Munawar Faruqui The Society premiar jio hotstar: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का रियालिटी शो The Society का ग्रेंड प्रीमियर 21 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर होगा। इससे पहले कंगना रणौत के शो लॉकअप और सलमान खान के शो बिग बॉस को पहले ही जीत चुके Munawar Faruqui की बतौर हीरो फर्स्ट कॉपी वेबसीरीज को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 20, 2025 21:30
the sociaty

Munawar Faruqui The Society premiar jio hotstar: जियो हॉटस्टार पर 21 जुलाई को मुनव्वर फारूकी का रियालिटी शो The Society स्ट्रीम होगा। 200 घंटे तक इसमें 25 कंटेंस्टेंट कैद रहेंगे और उनका मकसद केवल सरवाइवल रहेगा। हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर The Society के घर का इनसाइड टूर भी करवाया था। नेटफ्लिक्स के शो Squid Game की तरह इसमें भी बचने का तरीका केवल जीत है।

वहीं, बिग बॉस की तरह इसमें भी कंटेस्टेंट घर में कैद रहेंगे। हालांकि बिग बॉस में केवल 16 कंटेस्टेंट होते हैं और इसमें 25 कंटेंस्टेंट रहेंगे। बिग बॉस तीन महीने तक चलता है और यह शो 200 घंटे तक चलेगा।

---विज्ञापन---

वो तीन कैटागिरी कौन सी, जिसमें बटेंगे कंटेस्टेंट?

सोसायटी की रियालिटी को इस शो में तीन कैटागिरी में दिखाने का प्रयास किया गया है। मुनव्वर फारूकी के घर के इनसाइड वीडियो टूर में तीनों कैटागिरी में बंटने वाले कंटेस्टेंट के रहने की जगह भी दिखाई थी। तीनों कैटागिरी हैं द रेग्स, द रेगुलर और द रॉयल्स

  • द रेग्स में वो कंटेंस्टेंट रहेंगे जो निचले तबके से आते हैं और उनकी जिंदगी हर दिन एक जंग होती है।
  • द रेगुलर में वो कंटेंस्टेंट रहेंगे जो मिडिल स्टार का रिप्रेजेंट करते हैं और उनपर चौतरफा दवाब रहता है।
  • द रॉयल्स में वो कंटेंस्टेंट रहेंगे जो हाई सोसायटी से जुड़े हैं, जहां फेसिलिटी तो हैं, लेकिन प्रेशर भी है।

यह भी पढ़ें: कैसी होगी Munawar Faruqui की The Society? कॉमेडियन ने वीडियो में दिखाई इनसाइड झलक

25 कंटेस्टेंट, जिसमें कुछ चेहरे रिवील

रियालिटी शो The Society में नजर आने वाले कंटेंस्टेंट में एक नाम है आज़मा फल्लाह, जो लॉकअप और रोका और धोखा में दिखी थीं। इसके अलावा आमिर हुसैन, आरोही खुराना, गार्गी के, प्रतीक जैन, अनुष्का चौहान और नूरिन शाह भी दिखाई देंगे। बैटलग्राउंड में दिख चुके रौनक भी इस शो का हिस्सा होंगे। बाकी नाम ग्रेड प्रीमियर में ही रिवील होंगे। जियो हॉटस्टार पर इस महीने की शुरुआत से ही शो से जुड़े अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर भी लांच किया गया था और नए प्रोमो भी लगातार जारी हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lock Upp, Bigg Boss से ‘पति पत्नी और पंगा तक’, एक कॉमेडियन जो बना रियलिटी शो का स्टार होस्ट

The Society शो का थीम

JioCinema और Disney+ Hotstar पर 21 जुलाई से स्ट्रीम होने वाले शो The Society में मुनव्वर फारूकी बिल्कुल नए अंदाज में फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे। The Society में समाज की रियालिटी को ‘फिल्टर’ के बिना टास्क के जरिए दिखाने का प्रयास होगा और 200 घंटे तक एक घर में कैद 25 कंटेस्टेंट्स की कोशिश उस टॉस्क को जीतने की होगी। The Society टीवी पर नहीं आएगा, लेकिन इसके बाद मुनव्वर फारूकी बतौर होस्ट एक और शो पति-पत्नी और पंगा में दिखेंगे, जो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।

यह भी पढ़ें:  The Society Azma Fallah Profile: ‘लॉकअप’ में दिखीं कौन हैं अजमा फल्लाह? मुनव्वर फारूकी की ‘द सोसायटी’ में आएंगी नजर

First published on: Jul 20, 2025 09:30 PM

संबंधित खबरें