Munawar Faruqui on Poonam Pandey: भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके चैंपियन्स ट्रॉफी उठाने के अपने इरादों को साफ कर दिया है। इसी बीच मैच से पहले कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारूकी ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ लाइव सेशन किया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती की। साथ ही मुनव्वर ने वरुण की फिल्म बेबी जॉन को भी प्रमोट किया। इसी बीच सेशन के दौरान वरुण ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद पूनम पांडे के चर्चे सोशल मीडिया पर एक बार फिर होने लगे। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
मुनव्वर ने पूनम के कमेंट पर ली चुटकी
दरअसल मुनव्वर फारूकी और वरुण धवन के लाइव सेशन के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच पर बात चल रही थी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। सभी की ही नजरें इस मैच पर थीं। इसी बीच वरुण ने कहा कि वो एक बार मैच जीते तो वो अपनी टी-शर्ट उतार देंगे। इसके बाद वरुण ऐसा करके दिखाते भी हैं।
यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद वरुण ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर कहते हैं ऐसा सच में कि वो कपड़े उतार देंगे। बस फिर था, अब मुनव्वर को कोई आधी पिच पर गेंद दे देगा तो वो उस पर छक्का कैसे नहीं मारेंगे। मुनव्वर ने भी तुरंत कह दिया कि वो पूनम पांडे है जो ऐसा कहती है। इसके बाद वरुण भी जोर-जोर से हंसने लगे। दोनों के बीच हुआ ये लाइव सेशल अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Poonam😭
Maut seh laut aayi thii yeh sab jhelne ke liye thodi🙆🏻♀️#MunawarFaruqui, #VarunDhawan pic.twitter.com/WFHtUFGZ4v---विज्ञापन---— Protiva (@Kolyanii) February 23, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्लिप
मुनव्वर फारूकी और वरुण धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इन दिनों वैसे भी पूनम काफी सुर्खियों में भी छाई हुई हैं। पूनम के साथ हुए किस विवाद के बाद से ही वो हर तरफ छाई हुई हैं। हाल ही में किसी फैन ने पूनम पांडे के साथ सेल्फी लेते हुए उन्हें किस करने की कोशिश की, जिसके बाद से ही इंटरनेट पर ये मुद्दा गर्माया हुआ है।
यह भी पढ़ें: डायरेक्टर जिसने नहीं दी एक भी फ्लॉप, 4000 करोड़ के साथ बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशक