---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

विनर बनते ही बदले Munawar Faruqui के तेवर! जो घर में था सबसे खास उसी का उड़ाया मजाक

Munawar Faruqui Live Session: बिग बॉस 17 विनर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव किया जहां उन्होंने यूजर्स के सवालों का जवाब दिया। साथ ही हाउसमेट्स का मजाक उड़ाया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 4, 2024 15:12
मुनव्वर फारुकी ने किया इंस्टाग्राम लाइव। फोटो साभार- इंस्टाग्राम

बिग बॉस 17 भी अपने बाकी सीजन की तरह काफी हिट रहा। शो के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) रहे जिन्हें ट्रॉफी और 50 लाख रुपए के अलावा एक शानदार कार मिली। मुनव्वर की इस जीत से उनके फैंस भी काफी खुश हैं। खैर अब शो की हैप्पी एडिंग हो चुकी है लेकिन मुनव्वर किसी न किसी वजह से आए दिन चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर से आने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना पहला लाइव रखा। इस दौरान कॉमेडियन ने घर में अपनी सबसे खास दोस्त मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का जमकर मजाक उड़ाया है।

सकेंड रनर-अप रहीं मन्नारा

आपको बता दें कि मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 की सकेंड रनर-अप थीं। उन्होंने मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के साथ टॉप 3 में अपनी जगह बनाई लेकिन विनर बनने से चूक गईं। भले ही मन्नारा चोपड़ा शो जीत नहीं पाई हों लेकिन वह लाइमलाइट में जरूर आ गई हैं। इंस्टाग्राम बायो में भी एक्ट्रेस ने खुद को ‘विनर इन फीमेल कैटेगरी’ बताया है, जिसे लेकर मुनव्वर फारुकी ने उन्हें रोस्ट कर दिया है।

हाउसमेट्स को किया रोस्ट

इंस्टाग्राम पर लाइव आने के दौरान मुनव्वर फारुकी ने मन्नारा चोपड़ा के ‘विनर इन फीमेल कैटेगरी’ का काफी मजाक उड़ाया। कॉमेडियन ने कहा, ‘मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि औरा (Aoora) ‘विनर इन एनआरआई’ कैटेगरी हैं, जबकि नावेद सोल (Navid Sole) रनर अप हैं।’ मुनव्वर यहीं नहीं रुके। उन्होंने विक्की जैन (Vicky Jain) को विनर इन हस्बैंड कैटेगरी और अंकिता लोखंडे को विनर इन वाइफ कैटेगरी बताया।’

यह भी पढ़ें : मुनव्वर के Tweet पर भड़के लोग, जानें मनोरंजन जगत की ताजा खबरें

लाइव सेक्शन के दौरान मुनव्वर फारुकी से जब पूछा गया कि वह बिग बॉस हाउसमेंट्स से कब मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि वह 105 दिनों तक लगातार उन्हें ही देखते आए हैं। फिलहाल अब उन्हें इन सब से ब्रेक चाहिए। मुनव्वर ने कहा कि उनकी अभिषेक से बात हुई है। वह अभी चंडीगढ़ में हैं। जब वापस आएंगे तो उनसे मुलाकात की जाएगी।

First published on: Feb 04, 2024 03:12 PM

संबंधित खबरें