---विज्ञापन---

कौन है मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ जुड़ा Munawar Faruqui का नाम? पोस्ट से मिले संकेत

Munawar Faruqui New Girlfriend: मुनव्वर फारूकी अब एक नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी हालिया तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को कन्फ्यूज़न में डाल दिया है कि आखिर नई भाभी हैं तो हैं कौन।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:55
Share :
Munawar Faruqui New Girlfriend
मुनव्वर फारूकी नई मिस्ट्री गर्ल संग आए नजर

Munawar Faruqui New Girlfriend: मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपनी लव लाइफ को लेकर पूरी दुनिया में ट्रोल हो रहे हैं। कॉमेडियन के काले चिट्ठे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 17) में खुल गए थे। उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट देखकर पूरी दुनिया हैरान है। कभी नाजिला (Nazila Sitaishi), कभी अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) तो कभी किसी के साथ मुनव्वर फारूकी का नाम जुड़ता ही रहता है। उनका ये रंगीन मिजाज अब पूरी दुनिया के सामने आ चुका है और जो गुड बॉय वाली इमेज जो वो सभी के सामने बेचने की कोशिश कर रहे थे वो आयशा खान (Ayesha Khan) ने पल में बिगड़ दी। इस शो में मुनव्वर फारूकी का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया। जिसके बाद उन्होंने खुद अपनी गलतियों की सबके सामने माफी मांगी।

यह भी पढ़ें: ‘बाप बड़ा ना भैया..सब से बड़ा रुपैया’, पति संग रोमांटिक होने पर Ankita Lokhande हुईं ट्रोल

मुनव्वर फारूकी ने थमा मिस्ट्री गर्ल का हाथ

लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके बाद एक बार फिर आपके होश उड़ जाएंगे। नाजिला और आयशा खान से ब्रेकअप के बाद कुछ ही दिनों में मुनव्वर फारूकी की लाइफ में एक बार फिर किसी लड़की की एंट्री हो चुकी है। अब मुनव्वर फारूकी एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने खुद फैंस को अपने नए रिलेशनशिप का हिंट दे दिया है। दरअसल, मुनव्वर फारूकी की एक लड़की के साथ तस्वीर वायरल हो गई है और वो फिर से रंगे हाथ पकड़े गए हैं। जैसे ही उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई लोगों ने मुनव्वर का मजाक बनाना फिर से शुरू कर दिया। लेकिन सबसे पहले तो ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इस बार ये मिस्ट्री गर्ल है कौन जिसके साथ मुनव्वर फारूकी दिखाई दे रहे हैं।

Munawar Faruqui New Girlfriend

फिर शुरू हुई मुनव्वर फारूकी की लव स्टोरी?

कौन है नई भाभी?

बता दें, खुद मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर शेयर की है। उसमें वो एक लड़की का हाथ थामे हुए नज़र आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मुनव्वर फारूकी ने दिल और गुलाब के फूल वाला इमोजी भी बनाया है। साथ ही बैकग्राउंड में पॉपुलर रोमांटिक सॉन्ग Ve Haaniyaan भी लगाया है। हालांकि, इस तस्वीर में किसी का भी चेहरा नज़र नहीं आ रहा। इसमें सिर्फ दो हाथ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब मुनव्वर को एक लड़की की कलाई यूं पकड़े देख सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। ऐसे में अब एक यूज़र ने इस पर रियेक्ट करते हुए लिखा है, ‘मुनव्वर बी लाइक:- हम नहीं सुधरेंगे।’ एक ने लिखा, ‘मन्नारा को जेलस कारवाने की निंजा तकनीक।’ एक ने मजाक में लिखा, ‘नई आने वाली भाभी।’

लोगों ने ले डाले मुनव्वर के मजे

एक शख्स ने लिखा है, ‘ये ज्यादा खूबसूरत होगी।’ एक ट्रोलर बोला, ‘भाई बस 4 अलाउड हैं। ये क्या कर रहे हो आप।’ एक ने सवाल किया, ‘कितनी मिस्टर गर्ल हैं मुनव्वर की?’ एक ने लिखा है, ‘4 से ज्यादा कबूल नहीं है भाई।’ किसी ने हंसते हुए पूछा, ‘कितनी भाभी हो गईं और मुनव्वर भैया।’ एक ने कहा, ‘फिर अपने मोहल्ले में ऐश्वर्या आई।’ किसी ने पूछा है, ‘अनबॉक्सिंग वीडियो कब आएगा मुनव्वर भाई?’ एक ट्रोलर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘कितनी हैं भाई साहब।’ एक ने तो ये भी कह दिया, ‘ये मुनव्वर नहीं सुधरेगा।’

First published on: Feb 09, 2024 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें