मुंबई: गायक-संगीतकार राहुल जैन पर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने रेप का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
और पढ़िए – IFFM Awards 2022: शेफाली शाह को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, जानें कौन रहा बेस्ट एक्टर
Maharashtra | A rape case is registered against singer Rahul Jain. A 30-year-old woman lodged a complaint against him at Oshiwara PS in Mumbai. A case has been registered u/s 376,323,506 & 504 of IPC & started further investigation. No arrest has been made yet: Oshiwara Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 15, 2022
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट द्वारा मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई। शिकायत में उसने राहुल पर अंधेरी स्थित अपने घर में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। घटना कथित तौर पर 11 अगस्त की है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज अपने बयान में शिकायतकर्ता ने कहा कि राहुल ने उससे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और उसके काम की प्रशंसा की। 11 अगस्त को जब वह राहुल के घर गई, तो उसने उसे अपना सामान दिखाने के बहाने उसके साथ अपने बेडरूम में जाने के लिए कहा और उसके साथ रेप किया।
और पढ़िए – Mumbai: गायक-संगीतकार राहुल जैन पर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट से रेप का मामला दर्ज
राहुल का बयान
राहुल ने एक बयान में कहा है कि मैं इस महिला को नहीं जानता। उनके द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं। पहले भी एक महिला ने मुझ पर इसी तरह के आरोप लगाए थे लेकिन मुझे न्याय मिला। यह महिला उस महिला की सहयोगी हो सकती है।
पहले भी लगे आरोप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल पर यौन शोषण के आरोप लगे हों। पिछले साल राहुल और उनके परिवार के दो सदस्यों पर रेप , जबरन गर्भपात, बच्चे को छोड़ने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। राहुल ने संगीत उद्योग में अपना करियर 2014 में शुरू किया। उन्होंने एमटीवी के शो एमटीवी अलॉफ्ट स्टार में भाग लिया। उन्होंने तेरी याद, आने वाले कल, घर से निकला, आदि कई गाने गाए हैं।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें