कुणाल की समन पर नहीं आई प्रतिक्रिया
बता दें कि कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई की खार पुलिस ने दो समन जारी किए थे। उम्मीद थी कि वह जांच में सहयोग करने के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में पेश होंगे। हालांकि कॉमेडियन ने पेशी दर्ज नहीं करवाई जिसके बाद पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ तीसरा समन जारी किया गया है। हालांकि समन मिलने के बाद इस पर कॉमेडियन की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: नागिन 7′ पर एकता कपूर ने दिया बड़ा अपडेट, ईद पर फैंस को मिला खास सरप्राइज
दर्शकों को भी मिला नोटिस
सूत्रों के मुताबिक, कुणाल कामरा के खिलाफ समन जारी होने के अलावा पुलिस की तरफ से कुछ दर्शकों को भी नोटिस जारी किया गया है। ये वही दर्शक हैं, जो 2 फरवरी को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में कुणाल कामरा के स्टैंड-अप शो में शामिल हुए थे। अपने स्टैंड-अप शो ‘नया भारत’ में ही काॅमेडिन ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस मामले में उनके खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज हुईं। पहले दो बार भी समन जारी किया गया। पुलिस का कहना है कि वह मामले की तह तक जाते हुए सच्चाई सामने लाने के लिए प्रयासरत हैं।
शिवसेना महासचिव से मिली थी धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद शिवसेना युवा विंग के महासचिव राहुल कनाल से धमकी मिली थी। राहुल ने कॉमेडियन को धमकी देते हुए कहा था कि जब कुणाल कामरा मुंबई आएंगे तो उनका ‘शिवसेना स्टाइल’ में वेलकम किया जाएगा।