---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फिल्म अभिनेता और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत अपने फ्लैट के बाथरूम में मृत मिले

Mumbai News: फिल्म अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग कोओर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत सोमवार को मुंबई के अंधेरी स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में मृत पाए गए। सूचना पर पहुंची मुंबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि उनकी मौत के कारण को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। अंधेरी […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: May 22, 2023 18:22
Mumbai News, Film Actor, Aditya Singh Rajput, Aditya Singh Rajput dead, Bollywood News

Mumbai News: फिल्म अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग कोओर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत सोमवार को मुंबई के अंधेरी स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में मृत पाए गए। सूचना पर पहुंची मुंबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि उनकी मौत के कारण को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

अंधेरी में अपनी फ्लैट में रहते थे आदित्य

जानकारी के मुताबिक आदित्य सिंह राजपूत का मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक बहुमंजिला हाउसिंग सोसायटी की 11वीं मंजिल पर फ्लैट है। बताया गया है कि उनके दोस्त ने उन्हें घर में बेसुध पड़ा पाया। वह बिल्डिंग के चौकीदार की मदद से आदित्य को पास के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

मॉडल के तौर पर शुरू किया था करियर

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आदित्य सिंह राजपूत ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे जानेमाने चेहरे बन गए। कहा जाता है कि उन्होंने कई नए चेहरों को भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च किया। आदित्य ने बॉलीबुड जगत में अच्छी पकड़ बना ली थी। उन्होंने बड़े अभिनेताओं के साथ कई ब्रांडों के लिए भी काम किया था।

दिल्ली के रहने वाले थे अदित्य

आदित्य मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। वह क्रांतिवीर और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा वह लगभग 300 विज्ञापनों का हिस्सा रहे। उन्होंने स्प्लिट्सविला 9 जैसे रियलिटी शो में भाग लिया और लव, आशिकी, कोड रेड, आवाज सीजन 9, बैड बॉय सीजन 4 समेत अन्य टीवी प्रोजेक्ट में भी काम किया।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 22, 2023 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें