---विज्ञापन---

Virat Kohli हुए इस सिंगर के मुरीद, Insta DM कर बोले- ‘कम से कम सौ बार सुन लिया..’

मुंबई: एमटीवी हसल 2.0 (Hustle 2.0) ने कई महत्वकांक्षी युवा और प्रतिभाशाली रैपर्स को आगे बढ़ने का मंच दिया। इसी प्लैटफॉर्म से सृष्टि तावड़े, एमसी स्क्वायर जैसे अन्य आज एक लोकप्रिय नाम बन गए हैं। हसल 2.0 अब लोगों के पसंदीदा रियलिटी शोज में से एक बन गया है। वहीं शो के सबसे चर्चित प्रतियोगियों […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 10, 2022 11:37
Share :
Virat Kohli हुए इस सिंगर के मुरीद, Insta DM कर बोले- 'कम से कम सौ बार सुन लिया..'
Virat Kohli हुए इस सिंगर के मुरीद, Insta DM कर बोले- 'कम से कम सौ बार सुन लिया..'

मुंबई: एमटीवी हसल 2.0 (Hustle 2.0) ने कई महत्वकांक्षी युवा और प्रतिभाशाली रैपर्स को आगे बढ़ने का मंच दिया। इसी प्लैटफॉर्म से सृष्टि तावड़े, एमसी स्क्वायर जैसे अन्य आज एक लोकप्रिय नाम बन गए हैं। हसल 2.0 अब लोगों के पसंदीदा रियलिटी शोज में से एक बन गया है।

वहीं शो के सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक एमसी स्क्वायर (MC Square) ने रियलिटी टैलेंट शो को जीतकर ट्रॉफी तो अपने नाम की ही, साथ ही उन्हें सभी एक ऐसा फैन भी मिल गया है, जो खुद का फेवरेट है। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Archana Gautam का हुआ Shocking Eviction! जानें वजह

शो को जीतने के बाद एम सी स्क्वायर (Hustle 2.0 winner MC Square) ने एक निजी टेब्लॉयड से बात की, जिसमें उन्होंने इसका खुलासा करते हुए कहा कि, “मैं काफी हैरान था जब मुझे पता चला कि मुझे ‘विराट कोहली’ से एक डीएम मिला है। मैं लंबे समय से उनकी जर्नी को फॉलो कर रहा हूं और उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे काफी आश्चर्य हुआ जब मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है। मेरे दोस्त और परिवार ही हैं जिन्होंने मुझे इसके बारे में बताया। यही वह क्षण था जब मुझे एहसास हुआ कि मैंने कुछ बड़ा हासिल किया है।”

---विज्ञापन---

रैपर ने यह भी कहा कि विराट (Virat Kohli Instagram DM to MC Square) के रूप में किसी से प्रशंसा और पहचान मिलने के बाद भी वह दबाव महसूस नहीं करते हैं। “जब ऐसा कुछ होता है तो मैं दबाव महसूस नहीं करता। बहुत सारे लोग प्रदर्शन देखते हैं और मुझे यह जानकर खुशी होती है कि वे मेरा समर्थन कर रहे हैं और मैं जिस तरह का रैप या संगीत बना रहा हूं, उससे संबंधित हूं। मैं बस चाहता हूं मेरा संगीत लोगों तक पहुंचे, चाहे वे किसी भी राज्य के हों या किस तरह के लोग मेरे रैप को पसंद करते हों। मैं सिर्फ ऐसा संगीत बनाना चाहता हूं जिससे लोग संबंधित हों। ”

अभी पढ़ें 15 years Of Deepika Padukone: ‘शांति प्रिया’ से लेकर ‘वेरोनिका’ तक दीपिका पादुकोण ने 15 सालों में छूई ये ऊंचाइयां

 

Virat kohli MC Square

Virat kohli MC Square

शो की बात करें तो एमटीवी हसल 2.0 भारत का पहला रैप रियलिटी शो था, जिसमें देशभर के रैपर्स ने भाग लिया। विराट के अलावा, अनुष्का शर्मा, गौहर खान, ईशान खट्टर, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी, तन्मय भट्ट और चित्रांगदा सिंह जैसे सेलेब्स भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए अपना समर्थन साझा करते आए हैं।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 09, 2022 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें