TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Mrs. Galaxy 2023 : कैप्टन चाहत दलाल लौटीं भारत, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Mrs. Galaxy 2023: भारत की कैप्टन चाहत दलाल (Chahat Dalal) ने विश्व में अपनी खूबसूरती का परचम लहरा दिया है। इसी साल जून में मिसेज इंडिया की रनरअप रह चुकीं चाहत ने इंटरनेशनल पेजेंट ‘मिसेज गैलेक्सी 2023’ (Mrs. Galaxy 2023) का खिताब अपने नाम किया है। खिताब जीत चाहत अब भारत लौट आई हैं। इस […]

Mrs. Galaxy 2023: भारत की कैप्टन चाहत दलाल (Chahat Dalal) ने विश्व में अपनी खूबसूरती का परचम लहरा दिया है। इसी साल जून में मिसेज इंडिया की रनरअप रह चुकीं चाहत ने इंटरनेशनल पेजेंट ‘मिसेज गैलेक्सी 2023’ (Mrs. Galaxy 2023) का खिताब अपने नाम किया है। खिताब जीत चाहत अब भारत लौट आई हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ है, जिसका वीडियो (Chahat Dalal Video) इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप में चाहत की खूबसूरती को लोग बार-बार निहार रहे हैं, साथ ही उनपर गर्व भी महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं जैसे ही वो एयरपोर्ट पर पहुंची उनका भव्य स्वागत किया गया। चाहत ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही तिरंगा लहराया और इस दौरान उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका जोरदार स्वागत किया गया है। कैप्टन चाहत दलाल को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

चाहत ने एयरपोर्ट पर केक भी काटा और सभी का शुक्रियाअदा किया। विरल के इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। कई यूजर उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कुछ यूजर दिल वाला इमोजी बना रहे हैं। कुछ ही देर में इस पोस्ट को खूब लाइक्स भी आ गए हैं। बता दें, ये इवेंट अमेरिका के मैकलेन कन्वेंशन सेंटर में हुआ था मिसेज गैलेक्सी 2023 के फिनाले राउंड में 3 स्तर पर कॉम्पिटिशन था।

पहले राउंड की थीम स्विमसूट थी, जिसमें मिसेज दलाल ब्लू स्विमसूट में काफी स्टनिंग लगीं और स्टेज पर बेहतरीन रैंप वॉक किया। ऐसे ही उन्होंने बाकी दो राउंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस खिताब को अपने नाम किया।


Topics:

---विज्ञापन---