---विज्ञापन---

अभिनेता Sajid Khan ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर के कारण तोड़ा दम

Sajid Khan Passed Away: मदर इंडिया में सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाने वाले अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया है। उन्होंने 70 की उम्र में अंतिम सांस ली।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 27, 2023 21:20
Share :
Sajid Khan
image credit: news 24

Sajid Khan Passed Away: हिंदी सिनेमा के अभिनेता साजिद खान, जिन्होंने महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन का किरदार निभाया था, उनका निधन हो गया है। अभिनेता ने बाद में ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलीपिना’ जैसी इंटरनेशनल फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है। कैंसर के कारण 70 की उम्र में अभिनेता ने अंतिम सांस ली।

काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर

---विज्ञापन---

साजिद खान के इकलौते बेटे समीर ने पीटीआई को बताया कि वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन 22 दिसंबर (शुक्रवार) को हुआ था। समीर का कहना है कि उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में रह रहे थे। उन्होंने बताया, मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता मेहबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था। वह पिछले कुछ समय से फिल्मी दुनिया से दूर थे और लोगों के भले के लिए काम कर रहे थे। वह अक्सर केरल आते थे और यहां उन्होंने दोबारा शादी की और फिर वहीं बस गए।

यह भी पढ़ें: साल 2023 के अंत से पहले साउथ के दिग्गज कलाकार का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

---विज्ञापन---

केरल में हुआ अंतिम संस्कार

उनके बेटे ने आगे बताया कि साजिद खान को केरल के अलाप्पुझा के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया। बता दें कि मदर इंडिया को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। साजिद खान ने महबूब खान की ‘सन ऑफ इंडिया’ में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने अमेरिकी टीवी शो ‘द बिग वैली’ के एक एपिसोड में गेस्ट रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वह म्यूजिक शो ‘इट्स हैपनिंग’ में गेस्ट जज के रूप में दिखाई दिए।

Sajid Khan

image credit: social media

इन हॉलीवुड शो में आए नजर

साजिद खान फिलीपींस में भी एक मशहूर नाम हैं, उन्होंने अभिनेता नोरा औनोर के साथ ‘द सिंगिंग फिलिपिना’, ‘माई फनी गर्ल’ और ‘द प्रिंस एंड आई’ जैसी फिल्मों में काम किया है। खान ने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन की ‘हीट एंड डस्ट’ में एक डकैत की भूमिका भी निभाई।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Dec 27, 2023 09:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें