---विज्ञापन---

Mohammed Rafi Special: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से लेकर लता मंगेशकर से झगड़े तक मोहम्मद रफी के विवाद

Mohammed Rafi Birthday Special: मोहम्मद रफी की आज बर्थ एनिवर्सरी है, इस खास मौके पर आज हम उनकी लाइफ के बारे में कुछ बात कर लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 24, 2024 11:02
Share :
Mohammed Rafi
Mohammed Rafi

Mohammed Rafi Birthday Special: म्यूजिक इंडस्ट्री के महान इंडियन गायक मोहम्मद रफी ने अपने यादगार गीतों से दुनिया भर के लाखों लोगों का दिलों पर राज किया। उन्होंने अपने करियर में एक नहीं बल्कि कई हिट गाने दिए। वहीं विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा। मोहम्मद रफ़ी बेशक आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें उनके सॉन्ग के माध्यम से हमेशा ताजा रहेंगी। आज ऐसी महान हस्ती की बर्थ एनिवर्सरी है तो इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।

1. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विवाद

मोहम्मद रफी ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने करियर के दौरान 25,000 से 26,000 गाने रिकॉर्ड किए हैं। 1979 में, उन्होंने लता मंगेशकर के रिकॉर्ड की समीक्षा के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भी लिखा, जिसमें उन्हें कम से कम 25,000 गाने गाते हुए लिस्टिड किया गया था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के 1984 के संस्करण ने मंगेशकर को मान्यता दी, लेकिन रफ़ी के 28,000 गाने रिकॉर्ड करने के दावे का भी उल्लेख किया। हालांकि, 1991 तक, रफ़ी और मंगेशकर दोनों के रिकॉर्ड गिनीज बुक से हटा दिए गए थे। 2011 में, एक और प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का खिताब मिला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  Chum Darang को टाइमगॉड से क्यों हटाया? अंदर की कहानी तो कुछ और ही है, जान ही लें

---विज्ञापन---

2. मोहम्मद रफी और लता का झगड़ा

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच रॉयल्टी को लेकर मतभेद शुरू हो गया। जहां पहले वो दोनों साथ में गीत गाते थे, लेकिन एक समय ऐसा आया कि दोनों ने तीन साल तक साथ में काम करना बंद कर दिया। दरअसल लता रॉयल्टी का भुगतान चाहती थीं, लेकिन और उन्होंने निर्माताओं के सामने इस मुद्दे को रखा। उन्हें इस बात की भी उम्मीद थी की रफी इसमें उनका साथ देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आप सोच रहे होंगे कि रॉयल्टी का क्या मतलब है? दरअसल 60 के दशक में म्यूजिक कंपनियां संगीतकारों को रॉयल्टी देने का काम शुरू कर चुकी थीं। इसमें  संगीतकार हर साल हजारों रुपये की रॉयल्टी कमाते थे और गायकों को एक पैसा भी नसीब नहीं होता था। जब लता का रफी ने साथ नहीं दिया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही चला गया।

3. बीआर चोपड़ा विवाद

बीआर चोपड़ा फेमस फिल्म निर्देशक थे जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी। ऐसे में अपनी सफलता की वजह से उनमें थोड़ा अभिमान आ गया, उन्होंने ये एलान किया कि उनकी फिल्मों में काम करने वाले एक बॉन्ड साइन करें और उन्हीं के साथ काम करें। यही उन्होंने मोहम्मद रफी के साथ भी किया। रफी ने प्यार से बीआर चोपड़ा को कहा कि वो ऐसा न करें क्योंकि वो इंडस्ट्री में अलग-अलग गाने गाकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। वो चाहते थे कि वो लोगों की आवाज बनना चाहते हैं। लेकिन बीआर चोपड़ा को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने अन्य निर्देशकों को भी रफी को काम न देने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने Chum Darang Time God से हटाया, कुछ ही देर पहले ही मिली थी स्पेशल पावर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 24, 2024 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें