---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Misha Agrawal के निधन से बहन को लगा बड़ा सदमा, 1 महीने बाद बोलीं- ‘मेरी जीने की इच्छा खत्म…’

Misha Agrawal Sister Post: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन के एक महीने बाद उनकी बहन का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है। मीशा को खोने के बाद उनकी बहन को जीने का मकसद नहीं मिल रहा।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 25, 2025 13:04
Misha Agrawal
Misha Agrawal

Misha Agrawal Sister Post: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन ने सभी को चौंका दिया था। मीशा ने अपने जन्मदिन के 2 दिन पहले यानी 24 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे न होने की वजह से मीशा काफी डिप्रेस्ड थीं, ऊपर से उनके फॉलोअर्स गिरे तो वो खुद को संभाल नहीं पाईं। मीशा अग्रवाल ने गलत कदम उठा लिया और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मीशा अग्रवाल की मौत को 1 महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक उनके घर वाले इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं।

मीशा की मौत के 1 महीने बाद बहन का पोस्ट वायरल

24 मई को मीशा अग्रवाल की बहन ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। इसे देखने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी चिंता हो रही है। मीशा अग्रवाल की बड़ी बहन बेहद भावुक हैं और अपनी बहन की मौत के गम में डूबी हुई हैं। उन्होंने मीशा संग पुरानी तस्वीरें और वीडियो जोड़कर एक क्लिप शेयर की है। साथ ही उन्होंने रुला देने वाला नोट शेयर किया है। देखते हैं मीशा अग्रवाल की बड़ी बहन ऋतू अग्रवाल ने क्या कहा है?

---विज्ञापन---

मीशा अग्रवाल की मौत से उजड़ी बहन की दुनिया

मीशा अग्रवाल की बहन ने अपने पोस्ट में लिखा, ’24 April 2025, आज मेरी छोटी बहन मीशा अग्रवाल को हमें छोड़कर गए एक महीना हो गया है। वो हमें पीछे छोड़कर बहुत दूर चली गई। ये पिछला महीना काफी भारी रहा है और मुझे खालीपन का गहरा एहसास हो रहा है। मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई है और हर बीतता दिन अनंत काल जैसा लगता है। वो सिर्फ मेरी छोटी बहन नहीं थी। वो मेरी बच्ची थी, मेरी सब कुछ थी। वो मेरी दुनिया थी। उसके जाने के बाद, ऐसा लगता है कि मेरी दुनिया खत्म हो गई है। अब मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में कोई उद्देश्य या मतलब नहीं बचा। मैंने उसे जब वो इन्फेंट थी तब से पाला, जब नर्स ने पहली बार उसे मुझे सौंपा था, तब मैंने उसे अपनी बाहों में भर लिया था।’

यह भी पढ़ें: साइनिंग अमाउंट लौटाने के बाद आया Paresh Rawal का ट्वीट, Hera Pheri 3 से एग्जिट पर बोले- ‘मेरे वकील ने…

मीशा को गोद में लेते ही बहन ने खाई थी कसम

मीशा अग्रवाल की बहन ने आगे कहा, ‘मुझे वो इमोशंस याद हैं, जब मैंने उसे पहली बार गोद में लिया था, मुझे नहीं पता था कि इस तरह के नाजुक जीवन की देखभाल कैसे करते हैं। उस पल से, मैंने हमेशा उसके लिए वहां रहने की कसम खाई। मैंने कभी उसका साथ नहीं छोड़ा, ये देखा कि वो कभी अकेली न रहे और फिर भी वो हमें पीछे छोड़कर बहुत दूर चली गई। वो मेरी सब कुछ थी, मेरी दुनिया उसके इर्द-गिर्द घूमती थी। उसे जरा भी दुख होता था तो उससे मैं तबाह हो जाती थी। मैंने उसे अपने बच्चे की तरह पाला था और मैंने उससे कहा कि वो हमेशा मेरी पहली बच्ची रहेगी। मैंने तुम्हें शब्दों से ज्यादा संजोया है। तुम्हारे लिए मेरा प्यार अमर रहेगा…।’

First published on: May 25, 2025 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें