---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Misha Agrawal के निधन के बाद बहन ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट, 1 दिन पहले ही कहा था- ‘मैं फेल हो गई’

Misha Agrawal Sister Post: मीशा अग्रवाल के निधन के बाद उनकी बहन ऋतू ने बेहद अटपटी बात कही है। उनका पोस्ट देखकर फैंस घबरा सकते हैं। ऋतू हमेशा के लिए गायब होने जैसी बातें कर रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 1, 2025 16:39
Misha Agrawal
मीशा अग्रवाल के निधन के बाद उनकी बड़ी बहन ने एक डरावना पोस्ट शेयर किया है। (Photo Credit- Instagram)

Misha Agrawal Sister Post: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन से उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। फॉलोअर्स के खेल ने मीशा अग्रवाल की जान ले ली। वहीं, अब मीशा अग्रवाल का एक गलत कदम उनके परिवार का सुकून छीन चुका है। पिछले कुछ दिनों से मीशा अग्रवाल की बहन ऋतू अग्रवाल लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। ऋतू अग्रवाल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने मीशा को बहन नहीं बल्कि अपनी बेटी की तरह बड़ा किया था।

मीशा की आत्महत्या के बाद बहन का बुरा हाल

ऐसे में मीशा के आत्महत्या करने से वो पूरी तरह टूट चुकी हैं। मीशा के निधन से उनकी दुनिया खत्म हो गई है और उनके पास जिंदा रहने का कोई मकसद बाकी नहीं रहा है। ऋतू अग्रवाल ने खुद अपने एक पोस्ट में ये सब लिखा था। इसके बाद बीते दिन ऋतू ने अपनी बहन का एक और वीडियो शेयर किया था और लोगों से सवाल किया था कि डिप्रेशन और एंग्जायटी क्या है? जिसके जवाब में ऋतू अग्रवाल ने कहा, ‘बाहर से सबसे खुश दिखने वाला इंसान, अक्सर अंदर से टूटा हुआ होता है। मैं फेल हो गई मीशा अग्रवाल… तुम्हारे जीजा फेल हो गए…।’

---विज्ञापन---

मीशा अग्रवाल की बहन ने शेयर किया चौंका देने वाला पोस्ट

अब मीशा अग्रवाल की बहन का एक और क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है। इसे देखने के बाद मीशा के चाहने वाले उनकी बहन की चिंता कर रहे हैं। ऋतू अग्रवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल का दर्द बयां करते हुए कुछ ऐसा लिखा है, जिसे लोग गलत इशारा भी समझ सकते हैं। ऋतू अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंड में एक पंखा चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही एक उदास सी धुन बज रही है।

Misha Agrawal

Misha Agrawal

यह भी पढ़ें: Farah Khan का सबसे सस्ता गाना बना उनके करियर का सबसे बड़ा हिट, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

गायब होना चाहती हैं मीशा अग्रवाल की बहन

इस पोस्ट को शेयर करते हुए ऋतू अग्रवाल ने लिखा, ‘मैं उस मूड में हूं कि सबकुछ डिलीट कर दूं और लंबे समय के लिए गायब हो जाऊं, शायद हमेशा के लिए….। अब मीशा अग्रवाल के निधन के बाद उनकी बड़ी बहन का इस तरह का पोस्ट आना कुछ अटपटा सा लग रहा है। मीशा अग्रवाल ने खुद अपनी जान ली है और इस बात से उनका परिवार उबर नहीं पा रहा है। ऋतू अग्रवाल के इस पोस्ट से समझ आ रहा है कि इस वक्त वो कितनी तकलीफ में हैं।

First published on: Jun 01, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें